Ghaziabad Update: खबर उत्तरप्रदेश के गाज़ियाबाद जिले से आ रही है जहाँ अब घर बनाना और भी आसान हो गया है। अब अगर आपके पास राजस्व विभाग से एनओसी है तो नगर निगम से एनओसी लेने की जरूरत नहीं होगी। जानकारी के लिए बता दें की जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है।
घर बनाना होगा आसान
Ghaziabad Update: अगर आप भी गाज़ियाबाद में अपना घर बनाने का सपना देख रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल गाजियाबाद में रहने वाले लोगों को अब अपना आशियाना बनाने के लिए जीडीए से नक्शा पास कराना आसान होगया है । यदि उनको राजस्व विभाग से एनओसी मिल चुकी है तो नगर निगम से एनओसी लेने की आवश्यकता न हो, इस पर भी विचार किया जा रहा है। जिससे की लोगों को नक्शा पास कराने से पहले एनओसी के लिए अलग- अलग विभागों के चक्कर काटने की कोई जरुरत नहीं होगी।

अतुल वत्स की अध्यक्षता में हुई बैठक
Ghaziabad Update: जानकारी के मुताबिक जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स की अध्यक्षता में सोमवार को जीडीए कार्यालय में बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक में शहर की सभी समस्याओं पर अधिकारियों के बीच चर्चा की गई, साथ ही समस्याओं के समाधान के लिए उपाय बताए गए। बैठक का उद्देश्य शहर के लोगों को अधिक सुविधाएं देना और शहर में विकास कार्य को तेज गति से आगे बढ़ाने का रहा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया की प्राधिकरण की योजनाओं में भूखंड और संपत्ति की जानकारी की जा रही है। कौशांबी, इंदिरापुरम, प्रताप विहार में जीडीए की संपत्ति का ऑडिट कराया जा रहा है। इसमें कौशांबी में ही एक हजार करोड़ रुपये की रिक्त संपत्ति मिली है। जिस पर विकास कार्य के लिए योजना तैयार की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-
GDA Ghaziabad: पहले अवैध बैनर और अब अवैध निर्माण को बेनकाब करेगा जीडीए का नया सॉफ्टवेयर
