Lokhitkranti

Ghaziabad News: लूट का मास्टरमाइंड निकला मुनीम, फिल्मी अंदाज में दिया घटना को अंजाम, जानिए पूरी कहानी

Ghaziabad News: 16 जून को दिनदहाड़े हुई 8.15 लाख की सनसनीखेज लूट का पुलिस ने महज कुछ घंटों में खुलासा कर दिया है। चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि इस लूटकांड का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि खुद पीड़ित बताने वाला मुनीम अमित कुमार ही निकला। पुलिस ने दो अलग-अलग मुठभेड़ों में इस लूट में शामिल पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से सभी के पैरों में गोली मारकर दबोचा गया।

मुनीम ने ही रची थी लूट की साजिश

1002867542 1750380629

Ghaziabad News: ACP कविनगर भास्कर वर्मा ने प्रेस वार्ता में बताया कि अजंता कोल्ड स्टोर, लालकुआं में कार्यरत मुनीम अमित कुमार ने अपने ही साथियों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई थी। शनिवार और रविवार को बैंक अवकाश होने की वजह से कंपनी के पास दो दिन की नकद राशि जमा थी। सोमवार को जब वह स्कूटी से बैंक पैसा जमा कराने जा रहा था, तभी कविनगर फ्लाईओवर के नीचे उसके साथ नकली लूट की घटना रची गई।

लूट की फिल्मी स्टाइल वारदात

Untitled design 2025 06 20T111110.767

Ghaziabad News: जैसे ही अमित फ्लाईओवर के नीचे पहुंचा, तभी बाइक पर आए तीन बदमाशों ने उसे ओवरटेक कर रोका। एक ने पिस्टल तान दी, जबकि दूसरे ने उसकी आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया। असहाय अवस्था में वह बदमाशों को बैग सौंप बैठा और पूरा मामला लूट का रूप ले बैठा।

पुलिस की सक्रियता से खुला राज़

Untitled design 2025 06 20T111617.938

Ghaziabad News: पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ के निर्देश पर तीन टीमें बनाई गईं। गुरुवार देर रात कविनगर क्षेत्र में संदिग्धों की सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी की। इस दौरान हुई मुठभेड़ में तीन बदमाशों – सूरज यादव, नितिन कुमार और मनीष को गिरफ्तार किया गया। नितिन के पैर में गोली मारनी पड़ी। इनके पास से 4.30 लाख रुपये नकद, बाइक और अवैध हथियार बरामद हुए।

मधुबन बापूधाम में दूसरी मुठभेड़

Untitled design 2025 06 20T111804.959

Ghaziabad News: वहीं, दूसरी कार्रवाई मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र में हुई, जहां पुलिस ने बृजेश और अंकुश नामक दो और बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। दोनों के पैर में गोली लगी और उनके पास से एक लाख रुपये नकद बरामद किए गए।

लूट की पूरी प्लानिंग 15 दिन पहले हुई थी

Untitled design 2025 06 20T112043.530

Ghaziabad News: पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि मुनीम अमित ने अपने साथियों को यह जानकारी दी थी कि सोमवार को सबसे ज्यादा नकदी रहती है। इसी जानकारी के आधार पर लूट की साजिश रची गई और अमित ने खुद को पीड़ित दिखाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की।

अब तक की बरामदगी

Ghaziabad News: अब तक पुलिस ने लूटी गई कुल राशि में से 5.30 लाख रुपये, एक बाइक और दो तमंचे बरामद कर लिए हैं। सभी बदमाश अब पुलिस हिरासत में हैं और आगे की जांच जारी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?