Lokhitkranti

Ghaziabad Top News : पूर्णिया स्पेशल ट्रेन की लगेज बोगी में अचानक लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

Ghaziabad Top News

Ghaziabad Top News : बुधवार की रात गाजियाबाद के साहिबाबाद रेलवे स्टेशन के पास उस वक्त हड़कंप मच गया, जब आनंद विहार से पूर्णिया जा रही पूर्णिया स्पेशल ट्रेन की लगेज बोगी से अचानक धुआं और आग की लपटें उठने लगीं।

इस घटना से ट्रेन में सवार यात्रियों में दहशत फैल गई और स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

Ghaziabad Top News : लगेज बोगी से निकलते दिखा धुआं

प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को इस खतरनाक हादसे का कारण माना जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही ट्रेन साहिबाबाद स्टेशन के पास पहुंची, लगेज बोगी से धुआं निकलता दिखा, जो देखते ही देखते आग की लपटों में बदल गया। यात्रियों ने तुरंत रेलवे कर्मचारियों को सूचित किया, जिसके बाद रेलवे स्टाफ ने त्वरित कार्रवाई दिखाते हुए प्रभावित बोगी को ट्रेन से अलग कर दिया।

Ghaziabad Top News
Ghaziabad Top News

Ghaziabad Top News : मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन यात्रियों का सामान जलकर राख होने की आशंका जताई जा रही है। आग बुझने के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया, लेकिन इस घटना ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Ghaziabad Top News
Ghaziabad Top News

Ghaziabad Top News : शॉर्ट सर्किट की क्या थी वजह ?

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और शॉर्ट सर्किट की वजह का पता लगाने के लिए तकनीकी टीम गठित की गई है। स्थानीय लोगों और यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।

यह भी पढ़े- Ghaziabad Breaking : वन अधिनियम उल्लंघन की खुलेआम उड़ी धजियां, अपार्टमेंट सेक्टर-6 में 18 पॉम पेड़ों की चढ़ी बलि

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?