रिपोर्टर – सचिन कश्यप
Ghaziabad Latest News : लोनी क्षेत्र के ट्रॉनिका सिटी स्थित ग्राम अगरौला के ग्रामीण इन दिनों प्रदूषण और दूषित पेयजल की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में संचालित फैक्ट्रियों से निकलने वाला कचरा और रासायनिक पदार्थ न केवल वातावरण को प्रदूषित कर रहे हैं, बल्कि भूजल को भी जहरीला बना रहे हैं।
Ghaziabad Latest News : जिलाधिकारी और प्रदूषण नियंत्रण विभाग को दर्ज कराई शिकायत
ग्राम निवासी सत्येंद्र बंसल पुत्र भंवर सिंह ने जिलाधिकारी और प्रदूषण नियंत्रण विभाग को ज्ञापन देकर शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि फैक्ट्रियों से निकलने वाले प्रदूषक तत्वों ने गाँव के जल स्रोतों को पूरी तरह दूषित कर दिया है। दूषित पानी पीने से ग्रामीणों में गले की खराश, आंखों में जलन, सांस लेने में तकलीफ, त्वचा रोग और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियाँ फैल रही हैं।

Ghaziabad Latest News : कई लोग अस्पताल में भर्ती
शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि प्रदूषणजनित बीमारियों के चलते कई ग्रामीण अपनी जान गंवा चुके हैं और कई अस्पतालों में भर्ती हैं। अगर हालात ऐसे ही बने रहे तो ग्रामीणों को मजबूरन पलायन करना पड़ेगा।
Ghaziabad Latest News : तत्काल जांच कर हो कार्रवाई
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इन फैक्ट्रियों की तत्काल जांच कर कार्रवाई की जाए, प्रदूषण पर रोक लगाई जाए और गांव में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
यह भी पढ़े- Delhi-Meerut Expressway पर Ertiga कार में लगी भीष्ण आग, बाल-बाल बचे लोग