Ghaziabad News : गाजियाबाद के साहिबाबाद स्थित नवीन मंडी में सोमवार को प्रशासन की टीम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई, जिसे व्यापारियों ने विरोध किया। व्यापारियों के विरोध के बाद सिटी मजिस्ट्रेट संतोष उपाध्याय मौके पर पहुंचे और व्यापारियों से बातचीत की।
Ghaziabad News : शासन के निर्देश पर हुई कार्रवाई
थाना लिंक रोड क्षेत्र स्थित इस मंडी में सैकड़ों फल और सब्जी की दुकानें हैं। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि उन्होंने अपनी दुकानों के आगे शेड लगाए हैं ताकि माल को गर्मी और बारिश से बचाया जा सके। इस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने व्यापारियों की दलील को नकारते हुए कहा कि शासन के निर्देश पर मंडियों में चल रहे सभी अवैध अतिक्रमणों को हटाया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्थाई या अस्थाई, सभी प्रकार के अतिक्रमण बुलडोजर से हटाए जाएंगे।
इस कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था, ताकि स्थिति पर नियंत्रण रखा जा सके।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : सम्राट चौक पर टाटा नैनो कार में अचानक लगी आग, दमकल विभाग ने पाया काबू
