Ghaziabad News : गाजियाबाद के गोविंदपुरम इलाके में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि दिनदहाड़े बंद पड़े मकानों को भी नहीं बख्शा जा रहा। हाल ही में गोविंदपुरम के एक बंद मकान में चोरी की वारदात सामने आई है। यह मकान राहुल चतुर्वेदी का है, जो इस महीने तीसरी बार चोरों का निशाना बना है।
Ghaziabad News : सामान लूट ले गए चोर
जानकारी के अनुसार, मकान में मरम्मत का काम चल रहा था और वह अस्थायी रूप से खाली पड़ा था। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने ताला तोड़ा और घर में घुस गए। घर की अलमारी को क्षतिग्रस्त कर उसमें रखा सामान लूट लिया। चोर पंखे, सैनिटरी आइटम और अन्य जरूरी घरेलू सामान लेकर फरार हो गए। इतना ही नहीं, उन्होंने घर में रखी निजी वस्तुओं को भी नुकसान पहुंचाया। घटना का पता तब चला जब पड़ोसियों ने मकान के टूटे हुए ताले को देखा और मकान मालिक को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना कविनगर क्षेत्र की गोविंदपुरम चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
स्थानीय निवासियों ने पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है। लगातार हो रही चोरियों ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन एक महीने में तीन चोरियों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर दिनदहाड़े 8.15 लाख की लूट, जांच में जुटी पुलिस
