Ghaziabad News : परिवार में दहशत का माहौल
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के थाना हाफिजपुर क्षेत्र से एक बार फिर महिला सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ाने वाली घटना सामने आई है। वर्ष 2021 में दर्ज एक छेड़छाड़ के मामले में आरोपित अब पीड़िता और उसके परिवार को जान से मारने की धमकियां दे रहा है। आरोप है कि वह मुकदमे में समझौता करने का दबाव बना रहा है। इस संबंध में पीड़िता की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसके बाद पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए रिपोर्ट दर्ज कर ली है और आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है।
Ghaziabad News : जानें क्या हैं पूरा मामला ?
पीड़िता की मां द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक, वर्ष 2021 में गिरधरपुर तुमरैल गांव निवासी गोपाल उर्फ छोटू ने उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की थी। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में विचाराधीन रखा गया है। लेकिन आरोपी और उसके पक्ष के लोग लगातार पीड़ित परिवार पर मुकदमे में फैसला करने का दबाव बना रहे हैं। अब स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि आरोपी ने खुलेआम धमकी दी है कि यदि समझौता नहीं किया गया तो वह पीड़िता, उसके भाई, पिता और मां को जान से मार देगा। इस धमकी के बाद से पूरा परिवार दहशत में है और सामान्य जीवन जीना उनके लिए कठिन हो गया है।
पीड़िता की ओर से दी गई शिकायत पर थाना हाफिजपुर प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार ने बताया कि आरोपी गोपाल उर्फ छोटू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। पुलिस टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पीड़ित परिवार की सुरक्षा को लेकर भी कदम उठाए जा रहे हैं। घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि महिला संबंधित मामलों में त्वरित न्याय और पीड़ितों की सुरक्षा कितनी जरूरी है, ताकि वे न्याय की राह में बिना डर के आगे बढ़ सकें।
ये भी पढ़े-
