Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में स्ट्रीट डॉग्स का आतंक बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला राजनगर एक्सटेंशन स्थित केडीपी ग्रैंड सवाना सोसाइटी का है, जहां स्ट्रीट डॉग्स ने एक 40 वर्षीय मुक्तालाल नाम की महिला जो सॉफ्टवेयर इंजीनियर है पर सोसाइटी में टहलने के दौरान हमला कर दिया। इस दौरान 4-5 कुत्तों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। कुत्तों ने करीब एक मिनट तक महिला को नोचा। हमला इतना भयानक था कि उनके शरीर से कई जगह मांस निकल गया। यहीं नहीं डॉक्टरों को घावों में टांके लगाने की जगह भी नहीं मिली है। जिसके बाद अब वह तय करने में लगे है कि प्लास्टिक सर्जरी करनी है या टांकों से काम चल जाएगा।
Ghaziabad News : व्यक्ति मदद के लिए पहुंचा
हमले के दौरान मुक्तालाल की जान तब बची जब उनकी चीख सुनकर एक व्यक्ति मदद के लिए पहुंचा। साथ ही ऊपर से लोगों ने कुर्सियां फेंककर कुत्तों को भगाया। पीड़िता का कहना है कि इस तरह के हमलों की शिकायत पहले से नगर निगम में की गई थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। सोसाइटी के कुछ लोग स्ट्रीट डॉग्स का समर्थन करते हैं। इससे पहले भी सोसाइटी में ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : ई-रिक्शा चालक मंदिर से शनि देव की मूर्ति चोरी करते कैमरे में कैद, हुआ गिरफ्तार
