Ghaziabad news : जेल अधीक्षक ने सराहा शिक्षण संस्थान का प्रयास
गाजियाबाद, डासना — रॉयल कॉलेज डासना ने सामाजिक उत्तरदायित्व का परिचय देते हुए जिला कारागार डासना के पुस्तकालय के लिए करीब 250 मूल्यवान पुस्तकें भेंट कीं। इनमें धार्मिक ग्रंथ, महापुरुषों की जीवनी, महिला और बाल अधिकारों से संबंधित कानूनों की पुस्तकें, और हाल ही में लागू हुए नए विधि संहिताओं — भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 से जुड़ी पुस्तकें शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, पुस्तकों के उचित संरक्षण हेतु एक लोहे की अलमारी भी जेल प्रशासन को सौंपी गई।
Ghaziabad news : जाने क्या हैं पूरा खबर ?
इस विशेष अवसर पर जेल अधीक्षक श्री सीताराम शर्मा, जेलर श्री के.के. दीक्षित, डिप्टी जेलर श्री अरविंद कुमार, श्री बी.एन. पांडेय, श्री विजय गौतम, श्रीमती शिवानी यादव एवं सुश्री कुंती दोहरे सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। रॉयल कॉलेज की ओर से सहायक प्रोफेसर श्री सलमान एवं उनकी टीम भी इस आयोजन में सक्रिय रूप से उपस्थित रही।
जेल अधीक्षक श्री सीताराम शर्मा ने रॉयल कॉलेज के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की पुस्तकें बंदियों को न केवल आध्यात्मिक और नैतिक मार्गदर्शन देंगी, बल्कि उन्हें कानून की समझ भी प्रदान करेंगी। उन्होंने डॉ. टीना गर्ग, प्राचार्य रॉयल कॉलेज, एवं समस्त कॉलेज प्रबंधन को बधाई दी और आशा जताई कि रॉयल कॉलेज भविष्य में भी समाजहित में इसी प्रकार योगदान देता रहेगा । यह पहल न केवल शिक्षा के प्रचार-प्रसार का उदाहरण है, बल्कि एक सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन की दिशा में प्रेरक कदम भी मानी जा रही है। जेल प्रशासन व रॉयल कॉलेज की यह सहभागिता अन्य संस्थानों को भी प्रेरणा दे सकती है।
ये भी पढ़े-
Yashoda Hospital Case : जांच कमेटी के आदेश में मृतक का नाम गलत, फरमान में लिखा जिंदा भाई का नाम
