Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में क्राइम ब्रांच की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मोबाइल टावरों से चोरी करने वाले अंतर स्टेट गिरोह के 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से चोरी का लगभग 7 करोड़ रूपय कीमत के महंगे उपकरण बरामद किए हैं। इस गैंग के लोग एनसीआर में मोबाइल टावरों को निशाना बनाकर चोरी किया करते थे।
Ghaziabad News : इलेक्ट्रानिक डिवाइस करते थे चोरी
पुलिस के अनुसार, ये लोग दिल्ली एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा बिहार, महाराष्ट्र, पंजाब, मध्यप्रदेश व असम में एयरटेल व जिओ कम्पनी के मोबाइल टावरों से रेडियो रिसीवर यूनिट, बेसबैंड यूनिट और इलेक्ट्रानिक डिवाइस चोरी करते थे।
Ghaziabad News : मामले में पुलिस ने दी क्या जानकारी ?
इस मामले में जानकारी देते हुए अपर पुलिस उपायुक्त क्राइम सच्चिदानन्द ने बताया कि इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच अब्दुर रहमान की टीम ने यह गिरफ्तारी की है। पकडे़ गए शातिर शाहरूख मलिक ने बताया कि उसने बीए कि वर्ष में अपनी शिक्षा छोड दी थी। पढाई छोडने के बाद उसने कुछ समय बिरयानी की दुकान खोली थी। जिसके बाद वर्ष 2021 से अपने पिता के साथ कबाड का काम करने लगा। उसका भाई नईम भी कबाड का काम करता था। नईम, जावेद मीरापुरिया के सम्पर्क में आकर मोबाइल टावरों से चोरी किए गए इलेक्ट्रानिक डिवाइसों की खरीद-फरोख्त मे लग गया और नईम के साथ ही शाहरूख भी यह काम करने लगा।
Ghaziabad News : 50 हजार का ईनाम था घोषित
लगभग 8 माह पहले नईम आरआरयू की चोरी मे गाजियाबाद से जेल चला गया था। नईम की गिरफ्तारी पर उस समय 50 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया था। नईम के जेल जाने के बाद शाहरूख ने नईम का काम संभाल लिया और अपने चचेरे भाई फईम के साथ मिलकर कार्य करने लगा। वहीं पुलिस की पूछताछ में वसीम मलिक ने बताया कि वह कक्षा-2 तक पढने के बाद पढाई छोड़ दी थी। जिसके बाद वह अपने पिता के साथ रांची चला गया और वहां कबाड का काम करने लगे। लगभग 8 से 10 साल वहां काम करने के बाद वापस मेरठ आ गया। वसीम गाजियाबाद, मेरठ में कबाड की फेरी करने लगा।
Ghaziabad News : सामान को बेचकर बांट लेते थे पैसे
पुलिस के अनुसार, यह दिन में कबाडे़ की फेरी करके कबाड का काम करते। जिस मोबाइल टावरों से इनको चोरी करनी होती है उसको ये लोग दिन के समय ही कबाड कि फेरी करते हुए चिन्हित कर लेते है। घटना स्थल पर जाने के लिए गाडी का इन्तजाम शाहरूख व वसीम व गोल्डी उर्फ फरहान करते हैं। रात के समय मे गाडियों से ये लोग चिन्हित किये गये टावर पर पहुंच जाते है और इनके दो-तीन साथी मोबाइल टावर पर चढ जाते है और औजारों की मदद से उसमे लगे रेडियो रिसिवर यूनिट, बैट्री व अन्य कीमती सामान चोरी कर लेते है। वहां लगे कैमरे हो जाते तो उन्हें तोड़ जाते थे। उसके बाद इस सामान को बेचकर पैसों का बांट लेते थे।
यह भी पढ़े…
Muzaffarnagar News : प्यार में मिले धोखे की खौफनाक सजा ! लड़की ने काटा प्रेमी का प्राइवेट पार्ट
Author: Himanshu Garg
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने दिल्ली में @radiodwarkard से पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया। बीते करीब 4 वर्षों में @radiodwarkard, @policemedianews, @JanhitTimes1 में अपनी सेवाएं दीं। डिजिटल और न्यू मीडिया में काम का लंबा अनुभव है। फिलहाल lokhitkranti.com में कार्यरत हैं। इनसे 0himanshu123@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।