Ghaziabad News : कोतवाली नगर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए रामलीला मैदान के गेट नंबर-2 के पास दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को यह कामयाबी मुखबिर की सटीक सूचना पर मिली। आरोपियों के कब्जे से कुल 16 मोबाइल फोन, चोरी की दो मोटरसाइकिल और 2000 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
Ghaziabad News : पूछताछ में हुआ खुलासा
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चोरों की पहचान अयूब पुत्र जहीर (23 वर्ष), निवासी वार्ड नंबर-3, मोहल्ला वाजीरगंज, थाना डासना, वेव सिटी और शहनवाज पुत्र सलीम (22 वर्ष), निवासी वही मोहल्ला व थाना क्षेत्र के रूप में की गई है। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे विजयनगर क्षेत्र से बाइक चोरी करते थे और राह चलते लोगों से मोबाइल फोन छीन लेते थे। ये लोग चोरी के मोबाइल फोन को बेचने के लिए स्टेशन और मेट्रो स्टेशन के आसपास मंडराते थे, ताकि जल्दी से जल्दी नकदी में बदल सकें।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आवश्यक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है और पुलिस को उम्मीद है कि इस गिरोह से जुड़ी और भी वारदातें जल्द सामने आ सकती हैं। कोतवाली नगर पुलिस की इस कार्रवाई को क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
यह भी पढ़े…
