Ghaziabad News: नगर निगम द्वारा संपत्तिकर में की गई बेतहाशा वृद्धि को लेकर विरोध की आवाजें तेज होती जा रही हैं। इस क्रम में शुक्रवार को वरिष्ठ नागरिक समाज वसुंधरा ने भी मोर्चा संभालते हुए 29 जुलाई तक संपत्तिकर जमा न करने की अपील की है। संस्था का कहना है कि जब तक सरकार इस निर्णय पर पुनर्विचार नहीं करती, तब तक जनता को कर भुगतान से विरत रहना चाहिए। आपको बता दें की वसुंधरा स्थित एक पत्रकार वार्ता में संस्था के महासचिव डॉ. देव सेंगर ने बताया कि प्रबंध समिति की बैठक में नगर निगम की अंधाधुंध कर वृद्धि को अनुचित और अन्यायपूर्ण बताया गया। उन्होंने कहा कि संस्था पहले ही इस विषय को शासन-प्रशासन के संज्ञान में ला चुकी है, परंतु अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है।
जनजागरूकता अभियान शुरू
Ghaziabad News: संस्था से जुड़े पदाधिकारियों ने निर्णय लिया है कि वे अपनी-अपनी सोसायटी के मुख्य द्वारों पर बैनर लगाकर लोगों को संपत्तिकर का भुगतान न करने के लिए जागरूक करेंगे। साथ ही 20 प्रतिशत की छूट की अंतिम तारीख 30 जून से बढ़ाकर 30 सितंबर करने की भी मांग की गई है।
संघर्ष की रूपरेखा तैयार
Ghaziabad News: वरिष्ठ नागरिक समाज ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे धरना-प्रदर्शन, न्यायालय में जनहित याचिका दाखिल करने सहित अन्य लोकतांत्रिक विकल्पों पर विचार करेंगे। इस मौके पर एजेबी जैनी, उदयभान गर्ग, आरसी शुक्ला, एचडी शर्मा, अशोक गोयल, दिनेश चंद्रा, केएल मल्होत्रा और डीपी गौड़ समेत अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
बढ़ते विरोध से बढ़ा दबाव
Ghaziabad News: नगर निगम द्वारा संपत्तिकर में की गई इस वृद्धि के खिलाफ अब तक कई पार्षद, आरडब्ल्यूए, व्यापारी संघ और सामाजिक संगठन मोर्चा खोल चुके हैं। वरिष्ठ नागरिक समाज की सक्रियता से इस आंदोलन को और बल मिलने की संभावना है। आपको बता दें की नगर निगम की ओर से इस मुद्दे पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। जनता अब नगर निगम और शासन के अगले कदम का इंतजार कर रही
