Ghaziabad News : समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद एस.टी. हसन के एबीपी न्यूज़ चैनल पर 20 जुलाई को दिए गए एक इंटरव्यू में विवादित टिप्पणी के बाद बवाल मच गया है। लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने इस बयान को हिंदू समाज की करोड़ों बहन-बेटियों का अपमान बताया है और लोनी कोतवाली में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है।
बयान में हसन ने कहा था कि “राणा किसी को भी जोधाबाई की तरह पेश करें,” जिसे विधायक ने सनातनी बेटियों के सम्मान के खिलाफ करार दिया।
Ghaziabad News : दंगा भड़काने की साजिश का आरोप
विधायक गुर्जर ने आरोप लगाया कि एस.टी. हसन जानबूझकर हिंदू समाज की भावनाओं को आहत करने वाले बयान देते हैं। उन्होंने पूर्व में हसन द्वारा कांवड़ यात्रियों की तुलना आतंकियों से करने और महारानी पद्मावती पर की गई अमर्यादित टिप्पणी का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि यह बयान केवल व्यक्तिगत राय नहीं बल्कि एक साजिश है, जिसका मकसद सांप्रदायिक तनाव फैलाना और शांति भंग करना है।
Ghaziabad News : कड़ी कार्रवाई की मांग
विधायक ने मांग की है कि भारतीय न्याय संहिता 2023 और आईटी अधिनियम 2000 के तहत इस आपत्तिजनक बयान को दंडनीय अपराध मानते हुए एस.टी. हसन पर तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे बयानों से देश की कानून-व्यवस्था प्रभावित होती है और सामाजिक सौहार्द बिगड़ता है। विधायक ने स्पष्ट किया कि ऐसे मामलों में कोई भी ढिलाई नहीं बरती जानी चाहिए।
यह भी पढ़े- Ghaziabad News : “ऑपरेशन ब्रह्मा” के लिए 8वीं बटालियन NDRF को मिला सम्मान, साहस और सेवा की पेश की मिसाल
