Ghaziabad News : गाजियाबाद में एक मुस्लिम दंपत्ति ने पूरी विधि-विधान के साथ हिंदू धर्म अपना लिया। जानकारी के अनुसार, यह दंपत्ति पिछले काफी समय से हिंदू रीति-रिवाजों का पालन कर रहे थे और अब उन्होंने औपचारिक रूप से धर्म परिवर्तन किया है। गाजियाबाद हिंदू रक्षा दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें यह दंपत्ति भी साथ नजर आ रहे हैं।
Ghaziabad News : धर्म परिवर्तन का कारण
वीडियो में मुस्लिम युवक ने बताया कि वह काफी समय से सनातन धर्म का अध्ययन कर रहे थे और इसके बाद उन्होंने हिंदू धर्म अपनाने का निर्णय लिया। युवक ने बताया, “मेरा नाम पहले रहीस था, अब समीर हो गया है। मेरी पत्नी का नाम मरियम था, अब वह सोनी हो गई हैं। हमने अपनी इच्छा से धर्म परिवर्तन किया है।” युवक ने यह भी कहा कि गाजियाबाद हिंदू रक्षा दल ने उन्हें धर्म के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद उन्होंने अपनी मर्जी से हिंदू धर्म अपनाया। गाजियाबाद राष्ट्रीय हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने इस दंपत्ति की सराहना करते हुए कहा कि वह आगे भी इस परिवार की पूरी मदद करेंगे।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://lokhitkranti.com/wp-content/uploads/2025/04/PIuYXCoFGl0Ovvyd.mp4?_=1गौरतलब है कि गाजियाबाद में इसी साल जनवरी में भी एक मुस्लिम दंपत्ति ने पूरी विधि-विधान के साथ हिंदू धर्म अपनाया था। वह दंपत्ति पिछले 7-8 सालों से हिंदू धर्म का पालन कर रहे थे और सभी हिंदू रीति-रिवाजों का अनुसरण कर रहे थे। इस दंपत्ति ने भी हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी के नेतृत्व में हिंदू धर्म अपनाया था। इस दंपत्ति ने अपना नाम शहजाद से बदलकर शिवकुमार भारद्वाज और उनकी पत्नी ने साक्षी भारद्वाज रख लिया था।
यह भी पढ़े…
