Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले में लोनी बॉर्डर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक अवैध शराब तस्कर गोपाल को गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली से शराब लाकर गाजियाबाद में घर-घर डिलीवरी करता था। पकड़े गए आरोपी के पास से अवैध शराब की खेप और तस्करी में इस्तेमाल की जा रही स्कूटी बरामद की गई है।
Ghaziabad News : मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
पुलिस को इस गोरखधंधे की भनक एक मुखबिर के जरिए लगी। सूचना मिलने पर लोनी बॉर्डर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए गोपाल को रंगे हाथों पकड़ लिया। वह स्कूटी की डिग्गी में शराब छिपाकर अपने ग्राहकों को डिलीवरी देने जा रहा था।
Ghaziabad News : पूछताछ में हुआ ये खुलासा
पुलिस पूछताछ में गोपाल ने बताया कि वह दिल्ली से चोरी-छिपे शराब लाता था और गाजियाबाद में ग्राहकों की मांग पर होम डिलीवरी करता था। उसने यह भी स्वीकार किया कि तेजी से मुनाफा कमाने के लालच में उसने यह गैरकानूनी काम शुरू किया। लोनी बॉर्डर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी का किसी बड़े नेटवर्क से संबंध तो नहीं है।
यह भी पढ़े…
