Ghaziabad News: आईटीएस डेंटल कॉलेज, मुरादनगर गाजियाबाद ने जून माह में जिले के विभिन्न क्षेत्रों और रिहायशी सोसायटियों में भव्य और प्रभावशाली दंत चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया। इन शिविरों का उद्देश्य जनमानस में मौखिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाना और ज़रूरतमंदों को नि:शुल्क चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना रहा। इस आयोजन के अंतर्गत कॉलेज द्वारा गाजियाबाद के विजयनगर, जावली, सिद्धार्थ विहार, रावली, प्रताप विहार, मोहन नगर, मोदीनगर, डासना, सुराना, लोनी, सदरपुर, मानकी, नंदग्राम, सोनिया विहार जैसे क्षेत्रों के साथ-साथ अजनरा इंटिग्रिटी, चार्म्स कैसल, राजनगर रेजिडेंसी, फॉर्च्यून रेजिडेंसी, विंडसर पार्क जैसी प्रमुख सोसायटियों में भी स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए।आपको बता दें की इन शिविरों में कुल 5000 से अधिक मरीजों की मौखिक जांच की गई, जिसमें 21 से अधिक दंत विशेषज्ञों की टीम ने भाग लिया। मरीजों को दांतों की सड़न, मसूड़ों की बीमारी, फ्लोरोसिस जैसी समस्याओं के बारे में जागरूक किया गया और उनकी रोकथाम के उपाय बताए गए। साथ ही कैरियोजेनिक खाद्य पदार्थों के प्रभाव और तंबाकू सेवन से होने वाले नुकसान पर भी परामर्श दिया गया।
शिविरों में निम्नलिखित सेवाएं नि:शुल्क प्रदान की गईं
Ghaziabad News: 1. दांतों की सफाई
2. सड़े दांतों की उपचार प्रक्रिया (एपीएफ जैल, मसाला भरना)
3. एक्स-रे जांच
4. दांत निकालना
5. मौखिक स्वच्छता की जानकारी
6. तंबाकू निषेध पर परामर्श
मरीजों को दी गई उन्नत उपचारों की जानकारी
Ghaziabad News: इसके अतिरिक्त, संस्थान ने मरीजों को डेंटल इंप्लांट्स, माइक्रोस्कोपिक रूट कैनाल, ब्रेसेस, एलाइनर्स, टीथ व्हाइटनिंग, हेयर ट्रांसप्लांट जैसे उन्नत उपचारों की जानकारी दी, जो आईटीएस में उपलब्ध हैं। साथ ही, मरीजों की सुविधा के लिए एक नि:शुल्क बस सेवा भी प्रदान की गई। इस व्यापक स्वास्थ्य अभियान की प्रेरणा आईटीएस एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आर.पी. चड्ढा और वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा से मिली। उनके मार्गदर्शन और संस्थान की सेवाभावना के कारण यह शिविर पूरी तरह सफल रहा। मरीजों और स्थानीय लोगों ने इस प्रयास की सराहना करते हुए संस्थान का आभार प्रकट किया।
