रिपोर्टर -कमलदीप
Ghaziabad News : थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में 14 जुलाई 2025 की रात को हुई 23 लाख रुपये की लूट की वारदात का पुलिस ने सफल खुलासा कर दिया है। स्वाट टीम ट्रांस हिंडन जोन और इंदिरापुरम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 6 शातिर लुटेरे गिरफ्तार किए गए।
इनमें से तीन को 16/17 जुलाई की रात पुलिस मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया, जबकि तीन अन्य को मुखबिर की सूचना पर छिजारसी कट के पास से धर दबोचा गया। पुलिस ने इनके कब्जे से 02 तमंचे, 02 खोखा कारतूस, 02 जिंदा कारतूस, 23 लाख रुपये नकद और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की।
Ghaziabad News : पूर्व कर्मचारी निकले मास्टरमाइंड
पूछताछ के दौरान यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि मुख्य आरोपी मुकुल और नितेश, पीड़ित प्रवेश विश्नोई की ग्रोसरी दुकान में पूर्व में नौकरी कर चुके हैं। दोनों को पता था कि विश्नोई अक्सर भारी रकम लेकर स्कूटी से आते-जाते हैं। इस सूचना को इन्होंने अपने 8 साथियों के साथ साझा किया, जिसमें आकाश, सुरेन्द्र, विवेक, विशाल सहित अन्य शामिल थे। घटना से पूर्व आरोपियों ने इलाके की रेकी की और विश्नोई के रूट की पहचान कर ली थी।

Ghaziabad News : योजनाबद्ध तरीके से की गई लूट
घटना के दिन सचिन, सुरेन्द्र और आकाश कनावनी पुस्ता रोड पर पहले से मौजूद थे। उन्होंने विश्नोई की स्कूटी को धक्का देकर गिरा दिया और तमंचे से धमकाकर 23 लाख रुपये से भरा थैला लूट लिया। इसके बाद सभी आरोपी अलग-अलग रास्तों से होते हुए नोएडा स्थित विशाल के किराये के मकान में पहुंचे, जहां से रकम को आपस में बांट लिया गया।
गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर ने लूट का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 50,000 रुपये इनाम देने की घोषणा की है। शेष फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।
यह भी पढ़े- Ghaziabad News : स्कूली वाहनों पर सख्ती, 8 वाहन सीज, 20 के काटे चालान…इस कारण उठाया यह कदम
