Ghaziabad News: लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाली महिला ने अपने पति और उसके परिजनों पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता का कहना है कि उसके पति ने चोरी-छिपे उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया। इस मामले में महिला ने पति समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आपको बता दें की पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी वर्ष 2011 में हुई थी। शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते रहे। महिला ने बताया कि वह कई बार अपने पिता से रुपये लेकर ससुराल भेजती रही, लेकिन जब उसने रुपये देने बंद कर दिए, तो पति ने गुप्त रूप से उसके नहाते समय अश्लील वीडियो बना लिया।
सोशल मीडिया पर की थी वीडियो वायरल
Ghaziabad News: आरोप है कि पिछले वर्ष उक्त वीडियो को पति ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और उसके बाद उसे बेरहमी से पीटकर घर से निकाल दिया गया। महिला का कहना है कि इस शर्मनाक हरकत से उसकी सामाजिक छवि को गहरा आघात पहुंचा है। महिला ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस से शिकायत की, जिस पर संज्ञान लेते हुए एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर पति समेत तीन लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
