Ghaziabad News : इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां मामूली विवाद के चलते एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है। घटना 3 जून की रात की बताई जा रही है, जबकि 4 जून की सुबह सेक्टर 11 के पास 36 वर्षीय गेंदालाल का शव संदिग्ध अवस्था में मिला था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। रिपोर्ट में सामने आया कि गेंदालाल की मौत सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण हुई है।
Ghaziabad News : सीसीटीवी और मैन्युअल इंटेलिजेंस से खुला राज
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाली और मैन्युअल इंटेलिजेंस के जरिये जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि मृतक गेंदालाल का अपने दोस्त रंजीत के साथ झगड़ा हुआ था।
Ghaziabad News : पुलिस ने मामले में क्या बताया ?
मामले में जानकारी देते हुए एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि झगड़े के दौरान गेंदालाल ने रंजीत को गाली दी थी, जिससे नाराज होकर रंजीत ने उस पर डंडे से हमला कर दिया। इस हमले में गेंदालाल की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 35 वर्षीय आरोपी रंजीत को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल किया गया डंडा भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
यह भी पढ़े…
