Ghaziabad News : गाजियाबाद सिटी जोन पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी, लूट और गुम हुए 425 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन मोबाइल्स की कुल कीमत करीब 1.10 करोड़ रुपये आंकी गई है। यह कार्रवाई सिटी जोन के तमाम थानों, क्राइम ब्रांच, सर्विलांस और स्वाट टीम की संयुक्त कोशिशों से की गई है।
Ghaziabad News : डीसीपी सिटी ने दी क्या जानकारी ?
डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने जानकारी दी कि जब मोबाइल्स को ट्रेस किया गया तो इनमें से कई फोन कश्मीर, पुलवामा, हैदराबाद और दक्षिण भारत के अन्य जिलों में उपयोग होते पाए गए। उन्होंने बताया कि 70 मोबाइल ऐसे थे, जिन्हें पुलिस द्वारा संपर्क किए जाने पर उपयोगकर्ता ने खुद कोरियर के माध्यम से गाजियाबाद पुलिस को लौटा दिया। राजेश कुमार ने बताया कि सभी मोबाइल उनके वास्तविक स्वामियों को वापस सौंप दिए गए हैं। यह बरामदगी गाजियाबाद पुलिस की तकनीकी दक्षता और प्रतिबद्धता का प्रमाण है। इस मिशन में कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मियों को भी सक्रिय भूमिका में लगाया गया था।
Ghaziabad News : एक सालगिरह का गिफ्ट, जो फिर से मिल गया
कविनगर निवासी अमरीश, जो नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, ने दिसंबर 2024 में अपनी पत्नी को ₹60,000 कीमत का मोबाइल गिफ्ट किया था। एक महीने बाद वह फोन बाजार में शॉपिंग के दौरान गुम हो गया। शिकायत दर्ज कराने के बाद अब पुलिस ने उनका मोबाइल उन्हें वापस लौटा दिया।
Ghaziabad News : ट्रेन से गुम मोबाइल भी मिला
इसी तरह, रिंकी शर्मा, जो 1 दिसंबर 2024 को गाजियाबाद स्टेशन से ऋषिकेश जा रही थीं, ट्रेन में अपना मोबाइल खो बैठीं। उन्होंने बताया, एक सप्ताह पहले पुलिस की कॉल आई और बताया गया कि मेरा मोबाइल मिल गया है। मैं बहुत खुश हूं कि गुम हुआ फोन अब मेरे पास वापस आ गया है।
