Ghaziabad News : गाज़ियाबाद शहर के नेहरू नगर में एक चोर ने दिनदहाड़े एक बाइक चोरी कर सनसनी फैला दी। यह पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसकी फुटेज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
Ghaziabad News : CCTV सोशल मीडिया पर वायरल
फुटेज में देखा जा सकता है कि एक युवक, जो पीली शर्ट पहने हुए है, बिना किसी घबराहट के सड़क किनारे खड़ी बाइक के पास आता है। महज़ 22 सेकंड में वह लॉक तोड़ता है और बाइक स्टार्ट कर मौके से फरार हो जाता है। उसकी हरकतों से साफ जाहिर होता है कि चोरी की यह घटना पूरी तरह से सुनियोजित थी। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इलाके में इस तरह की घटनाएं आम हो चुकी हैं, जिससे लोगों में भय और असुरक्षा का माहौल है। पीड़ित बाइक मालिक ने तुरंत सिहानी गेट थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://lokhitkranti.com/wp-content/uploads/2025/06/ssstwitter.com_1751255785575.mp4?_=1पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया गया है। पुलिस टीम ने इलाके में गश्त बढ़ाने की बात भी कही है।
