Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने गाजियाबाद पहुंचकर डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में भाग लिया। उन्होंने नेहरूनगर स्थित अंबेडकर पार्क में बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर डिप्टी सीएम ने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा द्वारा डॉ. अंबेडकर जयंती को विशेष पर्व के रूप में मनाया जा रहा है। बाबा साहेब ने जो सपना देखा था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उस दिशा में ठोस कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा।
गाजियाबाद के पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम, नेहरूनगर में आयोजित भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान समारोह में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक मुख्य वक्ता रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने की, जबकि मंच पर शहर के सांसद, विधायक, महापौर और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरीने बताया कि यह कार्यक्रम भाजपा के स्थापना दिवस और उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन के 8 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बाबा साहेब के सिद्धांतों की चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सबको आवास, शौचालय, पढ़ाई और निशुल्क दवाई जैसी योजनाएं धरातल पर उतारी हैं। हम बाबा साहेब के बताए रास्ते पर चलकर सामाजिक न्याय की दिशा में काम कर रहे हैं।
Ghaziabad News : चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन रहे सतर्क
हाल ही में लखनऊ के एक अस्पताल में हुई घटना के मद्देनजर गाजियाबाद में डिप्टी सीएम के दौरे को लेकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन अलर्ट रहा। सीएमओ ने निर्देश दिए कि किसी भी सरकारी अस्पताल में इलाज में लापरवाही न हो। साथ ही, संक्रमक रोगों की रोकथाम को लेकर अस्पतालों के अधीक्षकों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए। डिप्टी सीएम के कार्यक्रम को लेकर सीएमओ और प्रशासनिक टीम ने व्यापक तैयारियां कीं।
यह भी पढ़े…
