Ghaziabad news :जाते जाते दी जाने से मारने की धमकी
रविवार देर रात शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कल्लूपुरा में एक परिवार पर जानलेवा हमला हुआ, जिसमें हमलावरों ने घर में तोड़फोड़ के साथ एक युवक पर चाकू से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया गया कि हमले की यह घटना पैसे के लेनदेन को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद हुई, जिसमें एक स्थानीय बदमाश के साथियों ने हमला बोला।
Ghaziabad news : जानें क्या हैं पूरा मामला ?
पीड़ित सुशील गौतम ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ अंबेडकर भवन के पास रहते हैं। रविवार रात करीब नौ बजे उन्होंने अपने पड़ोसी, बुजुर्ग परचून कारोबारी बनारसी के साथ पक्का तालाब निवासी चीनू द्वारा की गई मारपीट और दुकान में की गई तोड़फोड़ की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई थी। आरोप है कि जब चीनू और उसके परिजनों को इस शिकायत की जानकारी मिली तो वे आक्रोशित हो उठे और अपने करीब दो दर्जन साथियों के साथ लाठी-डंडों और अन्य हथियारों से लैस होकर सुशील गौतम के घर पर आधी रात को हमला कर दिया। इस दौरान हमलावरों ने घर में जमकर तोड़फोड़ की और बाहर खड़े कई दोपहिया व चारपहिया वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया।
घटना की भयावहता तब और बढ़ गई जब हमलावरों ने घर के बाहर बैठे मजदूर माजिद पर चाकू से वार कर दिया। माजिद, जो डासना गेट क्षेत्र का निवासी है, गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए तत्काल अस्पताल ले जाया गया। पीड़ित परिवार का कहना है कि जान बचाने के लिए उन्हें घर छोड़कर इधर-उधर भागना पड़ा। हमलावर जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी देकर फरार हो गए। पुलिस ने सुशील गौतम की तहरीर पर चीनू, उसके परिवार के पांच सदस्यों और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
ये भी पढ़े-
Ghaziabad News: गाजियाबाद में दर्दनाक घटना, युवक ने नशे की हालत में फांसी लगाकर दी जान
