ब्यूरो- फ़ारूक सिद्दीकी
Ghaziabad News : गाज़ियाबाद जिले के गरिमा गार्डन स्थित वार्ड-64 में एक पुराने और महत्वपूर्ण मार्ग को स्थानीय पार्षद द्वारा बंद कराए जाने से नागरिकों में भारी आक्रोश है। यह मार्ग न केवल रोज़मर्रा की आवाजाही के लिए आवश्यक है, बल्कि आपातकालीन सेवाओं, विशेष रूप से एंबुलेंस, के लिए भी एकमात्र संपर्क मार्ग माना जाता है।
Ghaziabad News : जनहित नहीं, निजी हित को प्राथमिकता?
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि पार्षद ने इस रास्ते को निजी स्वार्थ में बंद कराया है, जबकि यह मार्ग वर्षों से क्षेत्र के हजारों लोगों के लिए जीवनरेखा बना हुआ था। जब नागरिकों ने इस विषय पर आपत्ति जताई तो पार्षद ने कथित तौर पर कहा कि मुझे जनता की आवाज़ से कोई फर्क नहीं पड़ता। यह बयान लोगों में और अधिक नाराज़गी का कारण बन गया है।
Ghaziabad News : प्रशासन से की गई लिखित शिकायत
आक्रोशित नागरिकों ने इस मामले को लेकर उपजिलाधिकारी (SDM) और स्थानीय थाना पुलिस को एक संयुक्त शिकायत पत्र सौंपा है। शिकायत में कहा गया है कि रास्ता बंद होने से स्कूलों, अस्पतालों, दुकानों और आम नागरिकों को गंभीर असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
Ghaziabad News : नागरिकों ने दी आंदोलन की चेतावनी
स्थानीय निवासी इस निर्णय के खिलाफ एकजुट हो चुके हैं। उनका कहना है कि हमें आवाज़ उठाने से कोई नहीं रोक सकता। अगर जल्द रास्ता नहीं खुला, तो हम धरना-प्रदर्शन करेंगे। नागरिकों ने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप कर रास्ता बहाल करवाने की मांग की है।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://lokhitkranti.com/wp-content/uploads/2025/06/WhatsApp-Video-2025-06-28-at-2.43.02-PM.mp4?_=1Ghaziabad News : प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की जवाबदेही पर सवाल
इस घटना ने प्रशासनिक कार्यशैली और जनप्रतिनिधियों की जवाबदेही पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। आम जनता के हितों को नजरअंदाज़ कर लिए गए फैसले ने यह दिखा दिया है कि कहीं न कहीं लोकतांत्रिक मूल्यों और पारदर्शिता पर आंच आ रही है।
यह भी पढ़े…
