Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गाजियाबाद आगमन के दौरान आयोजित कार्यक्रम बेहद भव्य और प्रभावशाली रहे। इस अवसर पर उन्होंने गाजियाबाद नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियानों की विशेष प्रशंसा की और स्वच्छ मोहल्ला स्क्वाड की इंपैक्ट एनालिसिस रिपोर्ट का अनावरण भी किया। मुख्यमंत्री ने एक समीक्षा बैठक में नगर निगम की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए कहा कि गाजियाबाद नगर निगम ने न केवल प्रदेश में, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी अपनी खास पहचान बनाई है।
Ghaziabad News : स्वच्छता अभियानों में गाजियाबाद की अहम भूमिका
मुख्यमंत्री ने नगर निगम द्वारा स्वच्छता को लेकर किए जा रहे नवाचारों और प्रयासों की सराहना की। महापौर सुनीता दयाल और नगर आयुक्त इस अवसर पर विशेष रूप से गौरवान्वित नजर आए। स्वच्छ मोहल्ला स्क्वाड अभियान के अंतर्गत नगर निगम ने सुनियोजित रूप से पर्यावरण शिक्षा को बढ़ावा दिया, जिसके अंतर्गत 100 स्कूलों में स्वच्छता पाठशाला आयोजित की गई। विद्यार्थियों के लिए प्री और पोस्ट एग्जाम भी आयोजित किए गए, जिससे यह पता चला कि छात्रों में स्वच्छता और पर्यावरणीय जिम्मेदारी को लेकर 5% की जागरूकता वृद्धि हुई है।
Ghaziabad News : मुख्यमंत्री ने किया इंपैक्ट रिपोर्ट का अनावरण
नगर निगम द्वारा तैयार की गई इंपैक्ट एनालिसिस रिपोर्ट में यह दर्शाया गया है कि स्वच्छ मोहल्ला स्क्वाड अभियान के बाद शहर में साफ-सफाई को लेकर जागरूकता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस रिपोर्ट का विधिवत अनावरण किया, जिससे पूरे शहर में उत्साह का माहौल है। महापौर सुनीता दयाल के अनुसार, अभियान के दौरान यह सामने आया कि ट्रिपल आर (Reduce, Reuse, Recycle) मुहिम में छात्राओं की भागीदारी अधिक रही, जबकि छात्रों को भी इसके लिए प्रेरित किया जा रहा है। रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया कि कक्षा 7 और 8 के छात्रों में स्वच्छता के प्रति सबसे अधिक जागरूकता देखी गई।
शिक्षकों ने भी स्वच्छता शिक्षा को स्कूल पाठ्यक्रम में अनिवार्य रूप से शामिल करने की रुचि दिखाई है, जिससे आने वाली पीढ़ियों में स्वच्छता के प्रति स्थायी जिम्मेदारी विकसित की जा सके। इस सफल आयोजन और उपलब्धियों पर महापौर ने शहरवासियों और नगर निगम अधिकारियों को बधाई दी और भविष्य में भी इसी प्रकार स्वच्छता अभियान को जन-आंदोलन बनाने की अपील की।
