Ghaziabad News : पुलिस खंगाल रही तस्कर का पूरा नेटवर्क
गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बीती रात नियमित चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध गाड़ी को रोककर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान गाड़ी से भारी मात्रा में अवैध नशीला पदार्थ स्मैक बरामद हुआ, जिसका वजन 685 ग्राम है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी जा रही है। इस कार्रवाई में पुलिस ने सचिन नामक युवक को मौके से गिरफ्तार कर लिया है और गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है।
Ghaziabad News : जानें क्या हैं पूरी खबर ?
इस पूरी कार्रवाई की जानकारी देते हुए एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी टीम रूटीन चेकिंग कर रही थी, जब उन्हें एक गाड़ी संदिग्ध प्रतीत हुई। गाड़ी को रोककर जब तलाशी ली गई, तो उसमें से यह भारी मात्रा में स्मैक मिली। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी सचिन ने स्वीकार किया है कि वह दिल्ली-एनसीआर में स्मैक की छोटी-छोटी खेपों की सप्लाई करता था। पुलिस को आशंका है कि आरोपी एक संगठित तस्करी नेटवर्क का हिस्सा है, जो लंबे समय से इस अवैध गतिविधि को अंजाम दे रहा है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी सचिन पहले भी कई आपराधिक मामलों में संलिप्त रह चुका है और उसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। गाजियाबाद और दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न इलाकों में स्मैक की तस्करी और वितरण में उसकी भूमिका की जांच की जा रही है। पुलिस अब सचिन के संपर्क सूत्रों और नेटवर्क की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है ताकि इस अवैध नशा कारोबार के अन्य आरोपियों को भी पकड़ा जा सके। बरामद स्मैक को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है और आने वाले दिनों में मामले में और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
ये भी पढ़े-
