Ghaziabad News : थाना कोतवाली क्षेत्र के कल्लूपूरा इलाके में एक परिवार पर लाठी-डंडों से हमला करने का मामला सामने आया है। यह घटना एक परचून की दुकान पर हुए मामूली विवाद से शुरू हुई, जो देर रात एक घातक हमले में तब्दील हो गई। हमलावरों की पूरी करतूत CCTV कैमरे में कैद हो गई है।
Ghaziabad News : बीच-बचाव करना पड़ा महंगा
जानकारी के अनुसार, कुछ युवकों ने परचून की दुकान पर मारपीट की। उसी दौरान स्थानीय निवासी सुशील ने बीच-बचाव किया और पुलिस को सूचना दे दी। इसी बात से नाराज होकर आरोपियों ने रात में सुशील के घर पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने सुशील के घर की खिड़कियां, दरवाजे और शीशे तोड़ दिए, साथ ही बाहर खड़ी स्कूटी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। लाठी-डंडों से किए गए इस हमले में परिवार दहशत में आ गया।
Ghaziabad News : मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर ‘चीनू’
पुलिस जांच में सामने आया है कि इस हमले का मुख्य आरोपी दिल्ली का हिस्ट्रीशीटर ‘चीनू’ है। चीनू के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है और आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने CCTV फुटेज को अपने कब्जे में लेकर पहचान और गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : 50 से ज्यादा लूट की वारदातों को अंजाम देने वाला शातिर लुटेरा एनकाउंटर में गिरफ्तार
