Ghaziabad News : कौशांबी थाना पुलिस ने सोमवार रात एनकाउंटर के बाद शातिर लुटेरे प्रज्जवल ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में पकड़ लिया गया। प्रज्जवल पिछले एक साल में दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में 50 से अधिक महिलाओं से चेन और कुंडल लूट चुका है।
Ghaziabad News : एनकाउंटर के दौरान पुलिस पर की फायरिंग
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि SHO कौशांबी रात के समय वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान यूपी गेट पुल के पास पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने तमंचे से फायरिंग कर दी और भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर जवाबी कार्रवाई की, जिसमें युवक के पैर में गोली लगी और उसे पकड़ लिया गया।
Ghaziabad News : साथी अभी फरार
गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रज्जवल ठाकुर उर्फ प्रिंस उर्फ पीयूष उर्फ पूसी पुत्र सुशील ठाकुर के रूप में हुई है, जो मूलतः घाटोली, भरतपुर (राजस्थान) का निवासी है और दिल्ली के मंडावली इलाके में किराए पर रह रहा था। वह अपने साथी आकाश अवस्थी (निवासी – ईस्ट विनोद नगर, दिल्ली) के साथ मिलकर वारदातों को अंजाम देता था। आकाश फिलहाल फरार है और उसकी तलाश जारी है।
प्रज्जवल ने पूछताछ में बताया कि वे बाइक और स्कूटी बदल-बदलकर महिलाओं को निशाना बनाते थे, खासकर पैदल चलने वाली महिलाओं को। गाजियाबाद और नोएडा में वारदात के बाद दोनों दिल्ली लौट जाते थे ताकि गिरफ्तारी से बच सकें। पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड के अनुसार, प्रज्जवल के खिलाफ एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह पूर्व में दिल्ली की तिहाड़ जेल में भी बंद रह चुका है।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : सिद्धार्थ विहार में जलभराव से परेशान लोग, नगर निगम से समाधान की मांग
