Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले में जीआरपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया है जो अपने नशे और मौज मस्ती के लिए चलती ट्रेन में लूट की वारदात अंजाम दिया करते थे। पुलिस की मानें तो यूपी दिल्ली बॉर्डर पर जैसे ही ट्रेन धीमी होती यह लूटे जेवरात मोबाइल लैपटॉप और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो जाते थे।
Ghaziabad News : अब पढ़े पूरा मामला…
मामले में जानकारी देते हुए गाजियाबाद में सीओ जीआरपी मुरादाबाद सुदेश गुप्ता ने बताया कि 20 से 25 वर्ष के चार युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके नाम मनीष, शिवम, अंकित और अजय हैं। जो दिल्ली के रहने वाले हैं। आरोपी से पूछताछ के बाद पता चला है कि यह लोग दिल्ली यूपी बॉर्डर पर जैसे ही ट्रेन धीमी होती थी तो यात्रियों का महंगा सामान चोरी कर लेते थे। पिछले 6 महीने से यह वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
Ghaziabad News : पुलिस ने ये सामान किया बरामद
पुलिस के अनुसार, इनमें से शिवम और मनीष के ऊपर पहले से मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने इनके पास से सोने की बाली, लैपटॉप, तीन मोबाइल बरामद किए हैं। इनके पकड़े जाने से 6 वारदातों का खुलासा हुआ है। यह सभी नशे के आदी हैं और अपना नशा के साथ-साथ अपने अन्य शौक पूरा करने के लिए लूट की वारदातों को अंजाम दिया करते थे। इनके पास से बरामद हुए सामान की कीमत 6 लाख रुपए बताई जा रही है।
यह भी पढ़े…
DDA Scheme News : ‘अब कैब ड्राइवर और मजदूरों का होगा अपना घर…’ DDA की स्कीम पर लगी LG की मुहर
