Ghaziabad Latest News: लोनी की प्रशांत विहार कालोनी में दो भाईयों की जलकर दर्दनाक मौत होने के बाद विधायक नंदकिशोर गुर्जर परिवार को ढांढस बंधाने पहुंचे। विधायक नंदकिशोर मृतक भाइयों के परिवार के हॉल देख भावुक हो उठे। उन्होंने कहा पुत्र शोक जीवन का सबसे बड़ा दुख होता है। इतना ही नहीं उन्होंने पीड़ित परिवार को शासन से मदद कराने की बात भी कही है।
अगरबत्ती से लगी आग में जलकर हुई थी भाइयों की मौत
Ghaziabad Latest News: दोनों भाइयों अरुण और वंश ने मच्छर भगाने के लिए कमरे में क्वाइल जलाई थी, जलाई गई क्वाइल से लगी आग ने पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया था। आग की चपेट में आकर वंश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि अरुण को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। नीरज मजदूरी करते हैं। बड़ा बेटा कौशल दिल्ली मेट्रो में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करके उनकी मदद करता है जब छोटे दोनों बेटे 21 वर्षीय अरुण और 19 वर्षीय वंश पढ़ाई कर रहे थे।
पुलिस की वर्दी पहनना चाहते थे दोनों भाई
Ghaziabad Latest News: नीरज के बड़े बेटे कौशल ने बताया कि उसने दोनों छोटे भाई दिल्ली पुलिस में भर्ती होना चाहते थे। इसके लिए दोनों पढ़ाई के अलावा दौड़ भी लगाते थे। पिता नीरज ने बताया कि दोनों बच्चे चाहते थे कि मेहनत करके दिल्ली पुलिस में भर्ती हो जाएंगे तो परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक हो जाएगी।
यह भी पढ़ें:-
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com