Ghaziabad Breaking News: खबर ग़ाज़ियाबाद के मसूरी क्षेत्र से आ रही है जहाँ एक पिकअप चालक अपनी गाड़ी की फिटनेस कराने की इतनी जल्दी में था की उसे रजबहे की कटी पटरी न दिखी और गाड़ी सीधा खाई में गिरा दी। इस दौरान चालक मामूली रूप से घायल हुआ ग्रामीणों ने घायल हुए पिकअप चालक को बाहर निकालकर निजी चिकित्सक से इलाज करवाया।
Ghaziabad Breaking News: विस्तार में
मिली जानकारी से पता चला है की पिकअप चालक भूडगढ़ी रजबहे पुल के पास पहुंचा तो सामने से आ रही गाड़ी को बचाने के चक्कर में साइड से कटी हुई रजबहे की पटरी दिखाई नहीं दी, जिससे पिकअप छह-सात फीट गहरी खाई में गिरकर पलट गई। वहां मौजूद ग्रामीणों ने खाई में गिरी पिकअप के चालक को बाहर निकाला। पिकअप चालक के सिर व शरीर में चोटें आईं। ग्रामीणों ने चालक को निजी चिकित्सक से प्रथम उपचार कराया और क्रेन मंगाकर खाई में गिरी पिकअप को बाहर निकलवाया।
Ghaziabad Breaking News: जगह-जगह से कटी हुई है रजबहे की पटरी
भूड़गढ़ी निवासी नाजिम मेवाती से मिली जानकारी के मुताबिक डासना रजबहे की पटरी जगह-जगह से कटी हुई है, जिससे मार्ग संकरा हो गया है। अक्सर पटरी पर आने-जाने में वाहन गिर जाते हैं और वाहन चालक घायल हो जाते हैं। कई बार रजबहे की कटी पटरी की शिकायत सिंचाई विभाग से की जा चुकी है, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पुलिस को सूचना मिल गई थी। पिकअप चालक रमेश पुत्र शिवचरण निवासी कुरैशी मार्केट मालीवाड़ा चौक गाजियाबाद को मामूली चोटें आई हैं। खतरे से बाहर हैं। पिकअप निकलवा दी गई है।
यह भी पढ़ें:-
RRTS News: अगर आप भी नमो भारत ट्रेन में करते हैं सफर तो पढ़ें यह खबर, जल्द उठाएं इस सुविधा का लाभ
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com