Ghaziabad Breaking News: हॉल ही में 25 अक्टूबर को कौशांबी थाना पुलिस ने डेटिंग एप के जरिए हनी ट्रैप करने वाले एक गैंग का खुलासा किया था। जानकारी के लिए बता दें इस गैंग की युवतियां अपने हुस्न का जलवा युवाओं पर बिखेरकर उन्हें मिलने के लिए कौशाम्बी स्थित एक कैफ़े में बुलाती थी और वहा उनसे बिल के नाम पर मोटी रकम वसूली जाती थी।
Ghaziabad Breaking News: टिंडर ऐप पर हुआ हनी ट्रैप का शिकार
नोएडा के बड़े इंस्टिट्यूट का छात्र टिंडर ऐप पर हनी ट्रैप का शिकार हो गया। दरसल युवती ने एप पर मीठी- मीठी बातें करके नजदीकियां बढ़ाईं और फिर अपने हुस्न के जलवे दिखाकर छात्र को मिलने के बहाने गाजियाबाद बुला लिया। आरडीसी पहुंचे छात्र को युवती गौर मॉल के पास एक कैफ़े में ले गई कोल्ड ड्रिंक के साथ कुछ स्नेक्स का ऑर्डर किया। चिकनी- चुपड़ी बातें कीं। मीटिंग खत्म हुई तो छात्र को 38000 रुपये का बिल थमा दिया गया।
Ghaziabad Breaking News: विरोध करने पर छात्र को बनाया बंधक
खाने पीने का बिल 38000 रुपये देख कर छात्र भड़क गया और उसने विरोध किया तो कैफ़े का स्टाफ उसे एक कमरे में ले गया जहाँ उससे मारपीट की गई। छात्र ने अपने दोस्त को बुला कर सात हज़ार रूपए में मामला खत्म किया। कैफ़े से निकलने के बाद छात्र ने कविनगर पुलिस को मामले की लिखित तहरीर दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:-
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com