Ghaziabad News: लोनी नगर पालिका परिषद की मंगलवार को आयोजित बोर्ड बैठक में क्षेत्र के समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। नगर पालिका चेयरमैन रंजीता धामा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कुल 14 प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया गया, जिनके तहत आगामी निकाय वर्ष 2025-26 में 468 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य कराए जाएंगे
बैठक में नगर के सभी वार्डों में निष्पक्ष रूप से कार्य कराने का आश्वासन चेयरमैन द्वारा दिया गया। चर्चा के दौरान जल निकासी, इंटरलॉकिंग सड़कों का निर्माण, पेयजल आपूर्ति, प्रकाश व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, वेतन जैसे अहम मुद्दों पर विस्तार से विचार किया गया।

Ghaziabad News: पारित प्रमुख प्रस्ताव
1. बच्चों के अंतिम संस्कार हेतु भूमि की स्वीकृति
2. उपवन योजना को हरी झंडी
3. प्रत्येक वार्ड में 100 स्ट्रीट लाइट लगाने का प्रस्ताव
4. प्रमुख चौराहों पर हाई मास्क लाइट्स की व्यवस्था
5. पेयजल आपूर्ति व पथ प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ करना
6. चौराहों व तिराहों पर सीसीटीवी कैमरों की स्थापना
7. खाली सरकारी भूमि पर सामुदायिक भवनों का निर्माण
8. श्मशान घाट व कब्रिस्तान में चारदीवारी निर्माण
9. सरकारी विद्यालयों का कायाकल्प
10. पीपी मॉडल पर राशन की दुकानों हेतु भूमि स्वीकृति
Ghaziabad News: बैठकों से मिलती है विकास कार्यों को गति
इस महत्वपूर्ण बैठक में अधिशासी अधिकारी के.के. मिश्रा, अवर अभियंता नवनीत गुप्ता व नीलम, लेखाधिकारी प्रणव राय, सफाई निरीक्षक राजकुमार सहित कई वार्ड पार्षद जैसे रोहित भारद्वाज, सुनीता सोम, सतेंद्र बंसल, कविता चौहान, विशाल धामा आदि उपस्थित रहे।
बता दें, नगर पालिका की यह बैठक लोनी क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होने की उम्मीद जताई जा रही है। चेयरमैन रंजीता धामा ने कहा कि सभी विकास कार्य पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएंगे।
यह भी पढ़े:- Ghaziabad News: कांवड़ यात्रा और बारिश के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस को बांटी गई 200 बरसात किट
