Ghaziabad News: लव जिहाद का एक नया मामला गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र से सामने आया है। बहराइच की रहने वाली एक युवती ने फेसबुक के जरिए संपर्क में आए मुस्लिम युवक पर पहचान छुपाकर दोस्ती करने, ब्लैकमेलिंग और धमकाने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि कोर्ट से तारीख के बाद बाहर निकलते वक्त आरोपी फैजान और उसके साथियों ने उस पर हमला करने की कोशिश की।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी पहचान साल 2017-18 में फेसबुक के माध्यम से ‘अक्षय’ नाम के प्रोफाइल से हुई थी, जो बाद में फैजान निकला। दोनों की पहली मुलाकात लखनऊ में हुई और धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ीं। लेकिन 2018 में जब पीड़िता को युवक की असल पहचान का पता चला कि वह मुस्लिम है, तो उसने उससे दूरी बना ली।
इसके बाद, पीड़िता के मुताबिक, फैजान ने उनके कुछ निजी फोटो और वीडियो दिखाकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। इस संबंध में युवती ने क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में फैजान और उसके परिजनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फैजान को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, लेकिन वह कुछ समय बाद जमानत पर रिहा हो गया।
अब पीड़िता ने आरोप लगाया है कि अदालत में सुनवाई के दौरान फैजान और उसके साथी उस पर लगातार मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। हाल ही में कोर्ट परिसर से बाहर निकलते समय पीड़िता पर हमले की कोशिश भी की गई।
इस घटना से परेशान होकर पीड़िता ने गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गौड से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है। उसने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।
पुलिस का पक्ष
Ghaziabad News: क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला गंभीरता से लिया जा रहा है। आरोपी की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है और सुरक्षा को लेकर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
