ENG vs IND 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच शुरू हो गया है। दोनों देशों के बीच यह चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। चौथे मैच के पहले दिन मैनचेस्टर में कुछ ऐसा हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का चौथा टेस्ट मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो जैसा होने वाला है। इंग्लैंड इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। अगर यह चौथा टेस्ट मैच भारत हार जाती है, तो इस साल का यह मुकाबला सीधे-सीधे इंग्लैंड के नाम हो जाएगा।
‘बोले चूड़ियां’ की धुन पर थिरके इंग्लिश फैंस (ENG vs IND 4th Test)
23 जुलाई को चौथे टेस्ट मैच का शुरुआत हुआ। मैनचेस्टर में खेले जा रहे इस मुकाबले के पहले दिन ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड में बॉलीवुड का बेहतरीन गाना ‘बोले चूड़ियां’ की धुन सुनने को मिली। इस गाने पर भारतीय फैंस के साथ-साथ इंग्लिश फैंस भी थिरकते हुए नज़र आये, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

‘कभी खुशी कभी गम’ के गाने ने मचाया तहलका (ENG vs IND 4th Test)
अंग्रेजी मैदान में बजा बॉलीवुड गाना ‘बोले चूड़ियां’ ‘कभी खुशी कभी गम’ फिल्म का है। यह फिल्म साल 2001 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई हुई थी, जिसे आज तक लोग देखना बेहद पसंद करते हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन,काजोल, जया बच्चन, करीना कपूर और रानी मुखर्जी जैसे बड़े सितारों ने काम किया है।
इंग्लैंड नई जीता टॉस (ENG vs IND 4th Test)
मैनचेस्टर में खेला जा रहा चौथी टेस्ट सीरीज का टॉस इंग्लैंड के नाम रहा। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले दिन बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय टीम ने 4 विकेट गवां कर 264 रन बनाएं। इस दौरान उपकप्तान ऋषभ पंत चोटिल भी हो गए।
