Dudheshwar Nath Temple : सावन का महीना शुरू हो गया है और हर जगह भोलेनाथ के भक्तों की बेहद भीड़ लगी हुई है | ऐसे में गाजियाबाद का प्रसिद्ध दुधेश्वर नाथ मंदिर (Dudheshwar Nath Temple) कैसे पीछे रह सकता है | भक्तों की भीड़ आज सुबह से ही मंदिर में उमड़ पड़ी है | हज़ारों की तदार में भक्त-जन जल चढ़ाने और पुष्पाभिषेक करने आए और साथ ही भोलेनाथ के दिव्य दर्शन किये |
मान्यता ये है की इस मंदिर में जो शिवलिंग है वो स्वम्भू है | इस शिवलिंग की गाथा रावण काल से जुड़ी हुई है, इसी शिवलिंग की तपस्या से ऋषि विश्वेश्रवा और रावण को सोने की लंका प्राप्त हुई थी | यहां भक्ति और भी प्रचंड रूप में दिखेगी जब कांवड़ की यात्रा में शामिल हुए श्रद्धालु इसमें जुड़ेंगे |
Dudheshwar Nath Temple : सावन में मंदिर की कुछ ख़ास बातें
1 . सुबह 4 बजे से ही भक्तों की लाइन लगनी शुरू हो गई है ।
2. भक्त जल, दूध, और बेलपत्र लेकर बाबा दूधेश्वर को चढ़ाने आये हुए है।
3 . पुलिस प्रसाशन सुरक्षा के खास इंतजामों में जुटे हुए है।
4 . मंदिर शिविर में जगह जगह प्रसाद वितरण का इंतजाम किया गया है।
#सावन का महीना शुरू हो गया है और पहले दिन ही #गाज़ियाबाद के #दूधेश्वर नाथ मंदिर में लगी भक्तो की लम्बी कतार, श्रधलुओ ने भोले बाबा को किया जल अर्पित @dm_ghaziabad @DudheshwarNath @myogiadityanath pic.twitter.com/smzzPh25oe
— Lokhit Kranti News (@KrantiLokh53958) July 11, 2025
Dudheshwar Nath Temple : क्या हैं इस साल की विशेष तैयारियां ?
इस साल मंदिर परिसर में और मुख्य द्वार पर सफ़ेद और पीले रंगों के पुष्प से सजावट की गई है, साथ ही पारम्परिक झंडे भी लगाए है | वही दूसरी ओर दृष्टिगत मार्गों में हर हर महादेव का बैनर लगाया गया है | मंदिर के पास ही दो स्पेशल पार्किंग की सुविधाएं भी दी गई और साथ ही कुछ रास्तों में वाहनों का आना-जाना भी बंद कर दिया है |
सीसीटीवी कैमरा , बैरिकेडिंग , और मॉनिटरिंग की सुविधाएं भी गाजियाबाद के प्रसाशन द्वारा शुरू की गई है| भक्तों के लिए ताम्बे के लोटे की व्यवस्था की गई है जिससे श्रद्धालुओं की भक्ति में कोई अरचण न आये | मंदिर प्रांगण में रात के समय भजन संध्या , शिवकथा , और संगीत की व्यवस्था की गई है ताकि माहौल भक्तिमय रहे |
प्राचीन दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर(Dudheshwar Nath Temple) में भक्तों की भीड़ उमड़ी पड़ी है और बाबा भोलेनाथ के जयकारों से शिवालय गूंज रहे हैं। मंदिर परिसर हर तरह से सजा हुआ है चाहे भीड़ प्रबंधन हो , पार्किंग की समस्या हो, या भक्तों की सुविधा हो प्रशासन हर तरह कि सुरक्षा देने के लिए तैनात है | हर तरफ धार्मिक और भक्तिपूर्ण माहौल बन चूका है |
अगर आप भी दर्शन करना चाहते है तो सुबह ही अपने घर से निकल जाए , क्योंकि भक्तों की भीड़ सुबह 4 बजे से ही जुटने लगती है | ” हर हर महादेव ” का नारा लगाइये और भक्ती में डूब जाइये। क्योंकि ये महीना ही है भक्ति में झुमने का और भोलेनाथ को मनाने का |
लेखक- खुशी वत्स
ये भी पढ़े- Ghaziabad News : कांवड़ यात्रा को लेकर शालीमार गार्डन थाना प्रभारी का फ्लैग मार्च, तैयारियों का लिया जायज़ा
