रिपोर्टर राहुल कुमार
Delhi News : 5 साल की लंबी कानूनी लड़ाई के बाद श्याम नाम के शख्स को इंसाफ मिल ही गया, दरअसल नरेला जोन के अवैध निर्माण पर रोहिणी कोर्ट के आदेश पर बुलडोजर कारवाई को अंजाम दिया गया।
Delhi News : यह डेमोलिशन भारी पुलिस बल की मौजूदगी में किया गया। ताकि किसी भी तरह की समस्या से तुरंत बचा जा सके। यह घटना सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र की हैं जहां एक बड़े अवैध निर्माण पर आखिरकार न्याय का बुलजोडर चल ही गया और सच्चाई की जीत सुनिश्चित की गई।
Delhi News : क्या हैं पूरा मामला ?
जानकरी के मुताबिक नरेला जोन के अधिकारियों की कथित मिलीभगत से वर्षों पहले अवैध रूप से बनाए गए इस निर्माण को श्याम नाम के स्थानीय निवासी ने अदालत में चुनौती दी थी जिसके लिए उन्हे 5 साल की लंबी कानूनी लड़ाई भी लड़नी पड़ी। जिसके बाद रोहिणी कोर्ट ने निर्माण को अवैध करार देते हुए उसे गिराने का आदेश दिया।

Delhi News : कैसे दिया कारवाई को अंजाम ?
सोमवार सुबह कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए नरेला जोन की MCD टीम भारी पुलिस बल के साथ सुल्तानपुरी पहुंची और अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। मौके पर थाना सुल्तानपुरी पुलिस महिला पुलिस बल और सिविक डिफेंस की टीम तैनात रही ताकि किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था बाधित न हो पाए। श्याम ने अदालत में यह दावा किया था कि जिस इमारत का निर्माण किया गया है, वह DDA और MCD के नियमों का उल्लंघन करता है और इसमें नरेला जोन के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत थी जिन्होंने जानबूझकर इस निर्माण को नजरअंदाज किया।
जहां एक तरफ श्याम को इंसाफ मिलने पर कई स्थानीय लोगों ने खुशी जताई। वहीं कुछ ने इस कार्रवाई को देरी से मिला न्याय बताया। कई लोगों ने MCD अधिकारियों के खिलाफ जांच की मांग की है, जिन्होंने इस निर्माण को वर्षों तक नजरअंदाज किया। शयाम से जब इस पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सच की लड़ाई में वक्त लगता है लेकिन जीत आखिरकार सच की ही होती है। मैंने 5 साल तक दर-दर की ठोकरें खाईं लेकिन आज मुझे इंसाफ मिला है। मैं चाहता हूं कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर भी कार्रवाई हो जिन्होंने यह सब होने दिया।
यह भी पढ़े- Delhi News : “तन्वी द ग्रेट” का विशेष प्रीमियर शो आयोजित, दिव्यांग बेटी के जज़्बे को सितारों ने किया सलाम
