Axiom Mission 4: एक्सिओम स्पेस द्वारा संचालित एक्सिओम मिशन 4 (Axiom Mission 4) सफल रहा। मंगलवार को कैलिफोर्निया तट के पास प्रशांत महासागर में सफलतापूर्वक लैंड हुआ, जिसमे एक्सिओम मिशन 4 के चारों अंतरिक्ष यात्री मौजूद रहे।
बता दें, इस मिशन में लखनऊ के लाल ग्रुप शुभांशु शुक्ला बतौर कैप्टन मौजूद रहे। उन्होंने इस मिशन को अपनी अगुवाई में सफलक कर देश का नाम रोशन किया है। अंतरिक्ष से लौटे भारतीय पायलट को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया के माध्यम से स्वागत किया है।
Axiom Mission 4: शुभांशु शुक्ला के लिए सीएम योगी ने किया पोस्ट
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ”Welcome back to Earth! ऐतिहासिक Axiom Mission
4 को सकुशल संपन्न कर सफल वापसी पर ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला जी व उनकी टीम को हार्दिक बधाई! आपकी उपलब्धि साहस, समर्पण और विज्ञान के प्रति संकल्प का गौरवपूर्ण प्रतीक है। आज हर भारतीय, विशेषकर उत्तर प्रदेश वासी गौरवान्वित है। भारत आपके स्वागत को उत्सुक है।”
Welcome back to Earth!
ऐतिहासिक #AxiomMission4 को सकुशल संपन्न कर सफल वापसी पर ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला जी व उनकी टीम को हार्दिक बधाई!
आपकी उपलब्धि साहस, समर्पण और विज्ञान के प्रति संकल्प का गौरवपूर्ण प्रतीक है। आज हर भारतीय, विशेषकर उत्तर प्रदेश वासी गौरवान्वित है।
भारत… pic.twitter.com/rlHYWSXKZh
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 15, 2025
Axiom Mission 4: ISS पर जाने वाले पहले भारतीय बने शुभांशु शुक्ला
शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर जाने वाले पहले भारतीय बन चुके हैं। उन्होंने सफल तरीके से अपना कार्य पूरा किया। बता दें कि एक्सिओम की यह मिशन सीरीज वाणिज्यिक मानव अंतरिक्ष अभियानों का हिस्सा है। इस अभियान में अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक, पायलट और प्रशिक्षित एस्ट्रोनॉट शामिल होते हैं।
यह भी पढ़ें :- Kanwar Yatra 2025: कांवड़ रुट का हुआ निरीक्षण, पुलिस अधीक्षक ने दिया दिशा-निर्देश
