Cyber Crime: प्रताप विहार के रहने वाले श्रीकांत यादव से साइबर ठगों ने जर्मनी की फ्लाइट टिकट बुक करने के नाम पर 68 हजार रुपये की ठगी कर ली। हैरानी की बात यह है कि पीड़ित द्वारा पांच फरवरी को साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराने के बावजूद पुलिस ने मामला चार महीने बाद 18 जून को दर्ज किया।
श्रीकांत यादव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने “माई ड्रीम्स माई हॉलीडे” नाम की एक ट्रैवल कंपनी के माध्यम से दिल्ली से जर्मनी की फ्लाइट टिकट बुक की थी। इसके बदले में उन्हें नीरज कुमार उपाध्याय नामक व्यक्ति के बैंक खाते में 68 हजार रुपये ट्रांसफर करने को कहा गया। भुगतान के बाद जब उन्हें टिकट भेजा गया, तो वह फर्जी निकला।
श्रीकांत ने तत्काल साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत की, लेकिन लंबे समय तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंततः 18 जून की रात पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि साइबर हेल्पलाइन से रिपोर्ट प्राप्त होने के तुरंत बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि जिस बैंक खाते में रुपये ट्रांसफर किए गए थे, उसकी जानकारी संबंधित बैंक से मांगी गई है और साइबर एक्सपर्ट्स की एक टीम जांच में जुट गई है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी की पहचान और ठगी के नेटवर्क की जांच की जा रही है। जल्दी ही ठगों तक पहुंचने का दावा भी किया जा रहा है।
ये भी पढ़े-
Ghaziabad News: कांवड़ लाने वाले भोलो के लिए ख़ुशख़बरी, उत्तरप्रदेश सरकार की बड़ी पहल, जानिए इस खबर में
