Ghaziabad News: कांवड़ यात्रा पर जाने वाले महादेव भक्तों के लिए इस बार यात्रा पहले से कहीं अधिक आरामदायक होगी। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) गाजियाबाद रीजन की ओर से कांवड़ लेने हरिद्वार और ऋषिकेश जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए 50 वातानुकूलित (एसी) बसों समेत कुल 350 बसों का संचालन किया जाएगा।
गर्मी को देखते हुए इस बार सिर्फ साधारण ही नहीं, बल्कि AC बसों की भी व्यवस्था की गई है, जिससे यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। यात्रियों को अपनी सुविधा के अनुसार बस का चयन करने की आज़ादी होगी। अधिकारियों के अनुसार, आवश्यकता पड़ने पर बसों की संख्या और बढ़ाई जा सकती है।
इन रूटों से होंगी बसें संचालित
Ghaziabad News: कांवड़ यात्रा के लिए गाजियाबाद रीजन के कौशांबी, मोहननगर, लालकुआं, साहिबाबाद, लोनी, हापुड़, बुलंदशहर, खुर्जा और सिकंदराबाद जैसे प्रमुख स्थानों से बसें चलाई जाएंगी। इनमें गाजियाबाद के कौशांबी, मोहननगर और लालकुआं से ही करीब 200 बसें चलेंगी।
गौरतलब है कि इस बार गाजियाबाद बस अड्डे पर PPP मॉडल के तहत निर्माण कार्य चल रहा है, इसीलिए वहां से कोई बस नहीं चलेगी।
बसों की क्वालिटी पर सख्ती
Ghaziabad News: क्षेत्रीय प्रबंधक केसरी नंदन चौधरी ने सभी डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी बस में तकनीकी कमी नहीं होनी चाहिए। बसों के इंजन, इंडिकेटर, लाइट और अन्य जरूरी उपकरणों की पूरी जांच कर ली जाए। यात्रा के दौरान यदि किसी बस में खामी पाई गई, तो संबंधित अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यात्रियों के लिए 24 घंटे पूछताछ केंद्र
Ghaziabad News: कांवड़ यात्रा के दौरान यात्रियों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए कौशांबी डिपो के पूछताछ केंद्र पर 24 घंटे कर्मी तैनात रहेंगे। कर्मियों की तैनाती तीन शिफ्टों में की जाएगी। इसके अलावा यात्रियों की सहूलियत के लिए प्लेटफॉर्म पर लगने वाली हरिद्वार और ऋषिकेश की बसों की लगातार लाउडस्पीकर पर घोषणा की जाएगी।
कर्मचारियों को दिया जाएगा विशेष प्रशिक्षण
Ghaziabad News: परिवहन निगम ने यह भी निर्णय लिया है कि यात्रा से पहले सभी कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वे यात्रियों के साथ सम्मानजनक और संयमित व्यवहार कर सकें। कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की शिकायत या बदसलूकी से बचने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है।
