ब्यूरो
मनोज मिश्रा
Meerut News : होटल क्रिस्टल पैलेस में इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आईडीए) मेरठ ब्रांच द्वारा रविवार को एक विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस गोष्ठी का मुख्य विषय आड़े-तिरछे व बाहर निकले दांतों के आधुनिक और बिना दर्द वाले उपचार क्लियर एलाइनर पर केंद्रित रहा।
Meerut News : बिना दर्द और परहेज़ के उपचार संभव
कार्यक्रम में डॉ. आशीष गुप्ता (M.D.S.) और डॉ. कुबेर सूद ने विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विदेशों में आड़े-तिरछे और बाहर निकले दांतों का उपचार अब लगभग पूरी तरह से क्लियर एलाइनर से किया जाता है। इस उपचार की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें दर्द नहीं होता, बार-बार डॉक्टर के पास जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती, इसमें किसी प्रकार के तार (ब्रैकेस) नहीं होते और न ही खाने-पीने पर कोई विशेष परहेज़ करना पड़ता है। इस कारण यह उपचार मरीजों के लिए अत्यंत सुविधाजनक और आधुनिक माना जा रहा है।

Meerut News : अध्यक्ष ने क्या बताया ?
गोष्ठी की शुरुआत में आईडीए मेरठ ब्रांच के अध्यक्ष डॉ. पीयूष जैन ने सभी अतिथियों और उपस्थित दंत चिकित्सकों का स्वागत किया। वहीं, सचिव डॉ. पुनीत कंसल ने बताया कि वे पिछले 10 वर्षों से अपनी क्लिनिक पर क्लियर एलाइनर तकनीक का सफलतापूर्वक उपयोग कर रहे हैं और अब यह आधुनिक उपचार मेरठ में आईडीए से जुड़े सभी दंत चिकित्सकों की क्लीनिक पर उपलब्ध हो चुका है।
Meerut News : नई तकनीक को अपनाने का संकल्प
उन्होंने कहा कि यह कदम दंत चिकित्सा के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि है, जिससे मरीजों को कम समय, कम परेशानी और अधिक सुविधा के साथ विश्वस्तरीय उपचार मिल सकेगा। इस अवसर पर आईडीए मेरठ ब्रांच के सभी सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे और उन्होंने इस नई तकनीक को अपने-अपने क्लीनिक में अपनाने का संकल्प भी लिया। इस तरह यह गोष्ठी न केवल एक शैक्षणिक और वैज्ञानिक चर्चा का मंच बनी, बल्कि मेरठ के नागरिकों के लिए दंत चिकित्सा के क्षेत्र में नई संभावनाओं का द्वार भी खोला।
यह भी पढ़े- Ghaziabad Breaking : महिलाओं ने दिखाया साहस, नवयुग मार्केट के होटल में चल रहे देह व्यापार का किया खुलासा