Lokhitkranti

UPSSSC: गाजियाबाद में कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न, धारा 144 लागू

UPSSSC

UPSSSC :उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) का आयोजन 6 और 7 सितंबर 2025 को गाजियाबाद में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच किया गया।

जिले के 51 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों—सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे और दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक—में आयोजित इस परीक्षा में कुल 1 लाख 8 हजार अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। सख्त प्रशासनिक व्यवस्था और नकलविहीन माहौल के कारण अभ्यर्थियों ने परीक्षा को सुचारु और निष्पक्ष बताया, साथ ही पेपर को सामान्य से मध्यम स्तर का करार दिया।

UPSSSC : 9:30 बजे बंद हुआ गेट

परीक्षा के लिए गाजियाबाद में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। प्रत्येक केंद्र पर पुलिस, होमगार्ड और प्रशासनिक अधिकारियों की टीमें तैनात थीं। सीसीटीवी कैमरों और जैमर जैसी तकनीकों का उपयोग कर नकल की संभावनाओं को पूरी तरह खत्म किया गया। परीक्षा केंद्रों के प्रवेश द्वार पर बायोमेट्रिक सत्यापन और तलाशी की प्रक्रिया को अनिवार्य किया गया था। सुबह 9:30 बजे गेट बंद होने के बाद देर से पहुंचे अभ्यर्थियों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई, जिससे समय की पाबंदी सुनिश्चित हुई।

UPSSSC : परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू

जिला प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू की थी, ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति केंद्र के पास न भटक सके। इसके अलावा, केंद्रों पर मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और अन्य प्रतिबंधित सामग्री ले जाने पर सख्त पाबंदी थी। गाजियाबाद के जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार सिंह ने बताया, “परीक्षा को पारदर्शी और नकलविहीन बनाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए गए। केंद्रों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस की टीमें तैनात थीं, जिससे कोई अनुचित गतिविधि न हो सके।”

UPSSSC

UPSSSC : 200 से 300 किलोमीटर तक दूर आवंटित किये केंद्र

परीक्षा केंद्रों के आवंटन को लेकर कई अभ्यर्थियों ने असुविधा जताई। बड़ी संख्या में छात्रों को उनके गृह जनपद से 200 से 300 किलोमीटर दूर केंद्र आवंटित किए गए। इस कारण कई अभ्यर्थियों को एक दिन पहले ही गाजियाबाद पहुंचना पड़ा, जिससे यात्रा और ठहरने का अतिरिक्त खर्च वहन करना पड़ा। मेरठ से आए अभ्यर्थी सचिन कुमार ने बताया, “मुझे गाजियाबाद में सेंटर मिला, जबकि मेरा घर मेरठ में है। एक दिन पहले आना पड़ा, जिससे समय और पैसे दोनों की बर्बादी हुई।” वहीं, कुछ स्थानीय अभ्यर्थियों ने केंद्रों की व्यवस्था को संतोषजनक बताया।

UPSSSC : सामान्य ज्ञान और तर्कशक्ति के सवालों को बताया कठिन

पहली पाली की परीक्षा समाप्त होने के बाद बाहर निकले अभ्यर्थियों ने पेपर के स्तर को सामान्य से मध्यम बताया। इंदिरापुरम के एक केंद्र से परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थी प्रिया शर्मा ने कहा, “पेपर में सामान्य ज्ञान और तर्कशक्ति के कुछ सवाल थोड़े कठिन थे, लेकिन गणित और हिंदी के प्रश्न आसान थे। कुल मिलाकर पेपर संतुलित था।” एक अन्य अभ्यर्थी अजय वर्मा ने बताया, “परीक्षा का माहौल बहुत अच्छा था। नकल की कोई गुंजाइश नहीं थी, और समय प्रबंधन के साथ पेपर को हल करना आसान रहा।”

परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए प्रशासन ने कोई कसर नहीं छोड़ी। पिछले कुछ वर्षों में पेपर लीक और नकल की घटनाओं के बाद UPSSSC ने इस बार कड़े कदम उठाए। गाजियाबाद में सभी केंद्रों पर सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग की जा रही थी, और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए विशेष निगरानी टीमें तैनात थीं। पुलिस अधीक्षक (शहर) अभिजीत श्रीवास्तव ने बताया, “परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की अनियमितता की शिकायत नहीं मिली। सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में परीक्षा संपन्न हुई।”

यह भी पढ़े- Ghaziabad Latest News : ‘नो हेलमेट, नो पैट्रोल’ की उड़ी खुली धज्जियां, प्रशासन की सख्ती बेअसर

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?