ब्यूरो : मनोज मिश्रा
Meerut News : अमेरिका के दबाव में युद्ध विराम और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) को वापस लेने का अवसर गंवाने को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ AAP के राज्यसभा सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह के निर्देश पर मेरठ सहित उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में सुबह से ही विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी क्रम में AAP के प्रदेश प्रवक्ता और मेरठ जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता सुबह 9:00 बजे कंकर खेड़ा, NH-58, मेरठ-शामली रोड पर बने फ्लाईओवर पर पहुंचे। वहां उन्होंने एक विशाल बैनर लेकर प्रदर्शन किया, जिस पर लिखा था “POK का छोड़ा मौका, मोदी का देश को धोखा” जिसे फ्लाईओवर से नीचे लटकाया गया ताकि आने-जाने वाले लोग देख सकें। इसके बाद NH-58 पर शांति हॉस्पिटल के सामने बने फुटओवर ब्रिज पर भी प्रदर्शन किया गया।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://lokhitkranti.com/wp-content/uploads/2025/05/WhatsApp-Video-2025-05-17-at-12.26.15-PM.mp4?_=1Meerut News : करनाल सोफिया कुरैशी का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की पाकिस्तान मुर्दाबाद, POK को वापस लो, करनाल सोफिया कुरैशी का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, भारतीय सेना का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, भारतीय सेना जिंदाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद। अंकुश चौधरी ने मोदी सरकार से जवाब मांगा कि पहलगाम में हमारी बहन बेटियो के सिंदूर उजड़ने वाले खूंखार आतंकवादियों को मौत के घाट कब उतारा जाएगा “भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नष्ट कर अपनी वीरता और पराक्रम का परिचय दिया था। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस दबाव में युद्ध विराम का फैसला लिया, जिससे POK को वापस लेने का सुनहरा अवसर गंवा दिया। यह निर्णय देश के लिए स्तब्धकारी और दुखद है।” उन्होंने आगे कहा, “अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार कह रहे हैं मेने हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता कराई ट्रेड वॉर की धमकी दी, लेकिन प्रधानमंत्री चुप हैं। यह देश के साथ विश्वासघात है। अंकुश चौधरी ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता लगातार भारतीय सेना का अपमान कर रहे हैं, जबकि प्रधानमंत्री इस पर मौन हैं। उन्होंने मांग की कि भारतीय सेना का अपमान करने वाले भाजपा नेताओं को गिरफ्तार कर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाए।
Meerut News : अमेरिका के दबाव में युद्ध विराम
आज हर जगह गांव गली नुक्कड़ बस्ती में यही चर्चा है जब भारतीय सेना आतंकवादियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई कर रही थी, तब अमेरिका के दबाव में युद्ध विराम का फैसला भारत की संप्रभुता पर सवाल उठाता है। हमारी मांग है प्रधानमंत्री युद्ध विराम के पीछे की परिस्थितियों और दबावों को देश के सामने स्पष्ट करें। हमारा आज का प्रदर्शन केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ जनाक्रोश को उजागर करना है। तमाम देशवासी भारतीय सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में किसी भी समझौते को स्वीकार नहीं करेंगे।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://lokhitkranti.com/wp-content/uploads/2025/05/WhatsApp-Video-2025-05-17-at-12.26.13-PM.mp4?_=2Meerut News : विरोध प्रदर्शन में ये लोग रहे मौजूद
विरोध प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी के साथ महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, जिला उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष डॉक्टर फुरकान त्यागी, माइनॉरिटी विंग प्रदेश महासचिव गुरविंदर सिंह, जिला महासचिव जीएस राजवंशी, जिला सचिव वैभव मलिक, जिला सचिव तरीकत पवार, दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष सलीम मंसूरी, जिला सचिव गजेंद्र सिंह, जिला कोषाध्यक्ष रियाजुद्दीन, शिक्षक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष हेम कुमार, सरधना विधानसभा अध्यक्ष जावेद सिद्दीकी, रियाजुद्दीन अल्वी, शहजाद मंसूरी, शहजाद पठान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
यह भी पढ़े…
