Z-Morh Tunnel News : जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में जेड मोड़ टनल का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार को उद्घाटन किया है। श्रीनगर-लेह हाइवे NH-1 पर बनी 6.4 किलोमीटर लंबी डबल लेन टनल श्रीनगर को सोनमर्ग से जोड़ेगी। लेकिन बर्फबारी के कारण यह हाइवे 6 महीने के लिए बंद रहता है। दरअसल, श्रीनगर-लेह हाइवे पर गगनगीर से सोनमर्ग के बीच पहले 1 घंटे से ज्यादा समय लगता था। लेकिन इस टनल के कारण अब यह दूरी मात्र 15 मिनट में तय कर ली जाएगी। इसके अलावा गाड़ियों की स्पीड भी 30 किमी/घंटा से बढ़कर 70 किमी/घंटा हो जाएगी। दुर्गम पहाड़ी वाले इस इलाके को क्रॉस करने में पहले 3 से 4 घंटे का समय लगता था। अब यह दूरी मात्र 45 मिनट में पूरी होगी।
Z-Morh Tunnel News : देश की सुरक्षा के लिए अहम है प्रोजेक्ट
आपको बता दें टूरिज्म के अलावा देश की सुरक्षा के लिए भी यह प्रोजेक्ट अहम है। इससे लद्दाख तक सेना की पहुंच आसान होगी। यानी बर्फबारी के समय जो सामान सेना को एयरफोर्स के विमान में लेकर जाना पड़ता था, अब वह सड़क मार्ग से ही कम खर्च में पहुंच सकेगा। जेड मोड़ टनल 2700 करोड़ रुपए की लागत से बनी है। इसका निर्माण 2018 में शुरू हुआ था। टनल 434 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-करगिल-लेह हाईवे प्रोजेक्ट का हिस्सा है। इस प्रोजेक्ट के तहत 31 टनल बनाई जा रही हैं, जिनमें से 20 जम्मू-कश्मीर में और 11 लद्दाख में हैं।
Z-Morh Tunnel News : आसान हो जाएगी यात्रा
इस सुरंग के शुरू हो जाने के बाद गगनगीर और सोनमर्ग के बीच निर्बाध रूप से संपर्क सुनिश्चित होगा और गर्मियों में लद्दाख की यात्रा भी पहले की तुलना में काफी आसान हो जाएगी। जेड-मोड़ सुरंग 8,650 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और यह दो-लेन वाली सड़क सुरंग है। इसमें आपात स्थिति के लिए बचने के लिए समानांतर 7.5 मीटर चौड़ा रास्ता भी बनाया गया है।
यहीं नहीं पीएम मोदी के दौरे को लेकर कई लेयर की सुरक्षा व्यवस्था भी की गई। जम्मू-कश्मीर पुलिस, अर्धसैनिक बल और सेना के जवानों ने अभी से मोर्चा संभाल लिया है। इसके अलावा कार्यक्रम को देखते हुए आसपास के इलाके में तलाशी और गश्त भी की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां भी पूरी तरह से अलर्ट मोड में हैं। कार्यक्रम वाले और अन्य संवेदनशील स्थानों पर शार्प शूटर की भी तैनाती की गई है। ड्रोन समेत हवाई और तकनीकी निगरानी भी की जा रही है। इलाके पर चौबीसों घंटे नजर रखी जा रही है।
देखें कुछ खास तस्वीरें…
Author: Himanshu Garg
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने दिल्ली में @radiodwarkard से पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया। बीते करीब 4 वर्षों में @radiodwarkard, @policemedianews, @JanhitTimes1 में अपनी सेवाएं दीं। डिजिटल और न्यू मीडिया में काम का लंबा अनुभव है। फिलहाल lokhitkranti.com में कार्यरत हैं। इनसे 0himanshu123@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।