Yashoda Super Speciality Hospital: गाजियाबाद के कौशांबी स्थित यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (Yashoda Super Speciality Hospital) पर आरोप है कि उनके डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की मौत हो गई। हास्पिटल के डॉक्टरों द्वारा रोबोटिक तकनीक से मरीज का ऑपरेशन किया गया था। जिसके कुछ दिन बाद मरीज की मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों का आरोप है कि मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने में गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग जानबूझकर देरी कर रहा है।
Yashoda Super Speciality Hospital: जनपद मुजफ्फरनगर के निवासी 35 वर्षीय उज्जवल चौधरी हर्निया से पीड़ित थे। जिसके बाद उनके परिजन इलाज के लिए उन्हें गाजियाबाद के कौशांबी स्थित यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (Yashoda Super Speciality Hospital) लेकर पहुंचे। जहां हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा उनका रोबोटिक तकनीक से ऑपरेशन करने की सलाह दी गई। जिसके बाद 26 मई को हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने रोबोटिक मशीन के द्वारा हर्निया का ऑपरेशन किया। इस दौरान मरीज की आंत कट गई।
Yashoda Super Speciality Hospital: हॉस्पिटल के द्वारा बताया गया कि मरीज को बड़े अवरुद्ध अम्बिलिकल हर्निया और मोरबिड ओबेसिटी की गंभीर समस्या थी। 26 मई को रोबोटिक असिस्टेंट सर्जरी सफलतापूर्वक की गई थी और मरीज शुरू में स्थिर था, लेकिन पोस्ट ऑपरेटिव फेज में पर्पोरेशन पेरीटोनाइटिस (आंत में छेद के कारण पेट की सूजन और संक्रमण) की स्थिति बनी। हॉस्पिटल द्वारा दिए गए बयान में कहा गया है कि विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा हर संभव इलाज किया गया, लेकिन संक्रमण और मल्टी ऑर्गन फेलियर के कारण मरीज को बचाया नहीं जा सका।
Yashoda Super Speciality Hospital: मृतक उज्जवल के भाई अर्पित राठी ने आरोप लगाया है कि गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उज्जवल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने में देरी कर रहे हैं। उन्हें आशंका है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी हॉस्पिटल के साथ मिलकर रिपोर्ट बदल सकते है। क्योंकि हॉस्पिटल के मालिक की पहुंच सरकार तक है। इसका फायदा उठाकर रिपोर्ट बदली जा सकती है। उज्जवल ने बताया कि आगामी रविवार को मुजफ्फरनगर में एक बड़ी बैठक कर आगे की कार्रवाई के लिए रणनीति तैयार की जाएगी। हालांकि इस घटना के बाद से कौशांबी स्थित यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (Yashoda Super Speciality Hospital) में मरीज इलाज कराने से बच रहे है। उन्हें डर है कि कही उनके साथ भी इसी प्रकार का हादसा ना हो जाए।
