Yashoda Hospital: गाजियाबाद के कौशांबी स्थित यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (Yashoda Super Specialty Hospital) में 2 जून को उज्जवल चौधरी की मौत हो गई थी। इस मामले में परिजनों ने निष्पक्ष जांच के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी गाजियाबाद से जांच कमेंटी गठित करने का आग्रह किया है। परिजनों का आरोप है कि इस मामले में अस्पताल के डॉक्टरो की भूमिका संदिग्ध है। जबकि इस मामले में पुलिस द्वारा अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।
Yashoda Hospital: उज्जवल चौधरी के भाई अर्पित ने बताया कि कौशांबी पुलिस पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतिक्षा कर रही थी। लेकिन अब इस मामले के जांच अधिकारी को पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी प्राप्त हो चुकी है। उनका कहना है कि अब पुलिस जांच अधिकारी ने उन्हें बताया है कि फोरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पीड़ित परिवार का आरोप है कि कौशांबी पुलिस इस मामले को लंबा खींचने की कोशिश कर रही है।
Yashoda Hospital: इस केस से जुड़े जांच अधिकारी से जब इस मामले में बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस मामले कि प्रगति रिपोर्ट के बारे में आला अधिकारी ही जवाब दे सकते है। वही दूसरी तरफ पीड़ित परिवार की तरफ से कौशांबी स्थित यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (Yashoda Super Specialty Hospital) को एक पत्र लिखा गया है। इस पत्र के द्वारा यशोदा अस्पताल प्रबंधन से उज्जवल चौधरी केस के मेडिकल रिकॉर्ड दस्तावेज की मांग की गई है।
Yashoda Hospital: पीड़ित परिवार ने पत्र के जरिए विस्तृत जांच रिपोर्ट, आईसीयू का निगरानी चार्ट, डॉक्टर की पर्चियां, रोबोटिक सर्जरी की सीडी, आपातकालीन सर्जरी की सीडी, केस सारांश और इस केस से जुड़े सभी दस्तावेज उपलब्ध कराने की मांग रखी है। इस मामले में पीड़ित परिवार की तरफ से गाजियाबाद स्वास्थय विभाग से न्याय दिलाने के लिए जांच समिति गठित करने की मांग की गई है। जिससे पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।
यशोदा हॉस्पिटल में हुई मौत मामले में परिजनों ने लगाया नया आरोप
Yashoda Super Speciality Hospital: यशोदा हॉस्पिटल में हुई मौत, परिजनों ने लगाया नया आरोप
