World Environment Day : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और पर्यावरण संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयासों की अपील की। प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रकृति: रक्षति रक्षिताः – जो प्रकृति की रक्षा करता है, प्रकृति उसकी रक्षा करती है। पर्यावरण दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली स्थित भगवान महावीर वनस्थली पार्क में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण कर इस मुहिम की शुरुआत की। यह अभियान अरावली ग्रीन वॉल प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य 700 किलोमीटर लंबी अरावली श्रृंखला का पुनरुद्धार करना है।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण भारत की पुरातन परंपरा का अभिन्न हिस्सा रहा है और आज की जरूरत है कि हम प्रकृति के साथ तालमेल बनाकर चलें। इसी मौके पर प्रधानमंत्री ने दिल्ली सरकार की सस्टेनेबल ट्रांसपोर्ट पहल के तहत 200 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस कदम का उद्देश्य शहरी परिवहन को प्रदूषण मुक्त और पर्यावरण के अनुकूल बनाना है।
World Environment Day : सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से एक वीडियो साझा किया जिसमें उन्होंने पेड़ लगाते हुए पर्यावरण के महत्व पर विचार रखे। उन्होंने लिखा कि आइए इस विश्व पर्यावरण दिवस पर अपने ग्रह की रक्षा करने और हमारे सामने आने वाली चुनौतियों पर काबू पाने की दिशा में अपने प्रयासों को और भी बढ़ाएं। मैं हमारे पर्यावरण को हरा-भरा और बेहतर बनाने के लिए जमीनी स्तर पर काम करने वाले सभी लोगों की सराहना करता हूं।
प्रधानमंत्री ने इस वर्ष के पर्यावरण दिवस की थीम प्लास्टिक से मुक्ति पर बात करते हुए कहा कि भारत पिछले 4-5 वर्षों से इस दिशा में गंभीरता से काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस अभियान को और तेज़ करने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने भारत की प्रमुख पर्यावरणीय पहल मिशन लाइफ (Lifestyle for Environment) का उल्लेख करते हुए कहा कि यह अब एक वैश्विक जन आंदोलन बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि मिशन लाइफ की ओर उठाया गया हर कदम आने वाले समय में पर्यावरण के लिए एक मजबूत कवच बनेगा।
यह भी पढ़े…
Noida News : ’50 लाख’ की डिजिटल ठगी का खुलासा, लखनऊ से एक आरोपी गिरफ्तार
