Meerut News: जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और उसके पूर्व पति पर जानलेवा हमले का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित युवक, प्रशांत तोमर, मूल रूप से बुलंदशहर के शिकारपुर इलाके का निवासी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रशांत की शादी एक महिला से हुई थी जिसकी यह दूसरी शादी थी। प्रशांत ने पुलिस को बताया कि पिछले एक वर्ष से उसकी पत्नी दोबारा अपने पूर्व पति से मिलने-जुलने लगी थी, जिस पर उन्होंने आपत्ति जताई थी। इसके बाद पत्नी उसे मेरठ ले आई, जहां वे किराए के मकान में रहने लगे।
घटना दो दिन पहले की है जब प्रशांत किसी काम से मेरठ आया था। उसी समय उसकी पत्नी और उसका पूर्व पति उसे अपने साथ ले गए। प्रशांत का आरोप है कि दोनों ने उसे जबरन शराब पिलाई और नशे की हालत में उसकी बुरी तरह पिटाई की। इसके बाद आरोपी उसे गंगनहर पटरी होते हुए निवाड़ी गंगनहर पुल तक ले गए और वहां से नीचे फेंक दिया।
गंभीर रूप से घायल प्रशांत को जब होश आया तो किसी तरह वह निवाड़ी थाने पहुंचा और पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस द्वारा उसे तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
निवाड़ी पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। प्रशांत के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
