वास्तु शास्त्र में कहा गया है की अगर आप घर में शीशा लगा रहे  है तो सही दिशा में ही लगाए।  

Title 1

वास्तु शास्त्र में कहा गया है की अगर शीशा सही दिशा में लगाया जाए तो कभी पैसों की दिक्कत नहीं आएगी। 

उत्तर दिशा में शीशा लगाने से माँ लक्ष्मी और भगवान् कुबेर प्रसन्न होते हैं। 

उत्तर दिशा के अलवावा आप शीशा पूर्व में भी लगा सकते है। 

आपके घर में शीशा अगर सही दिशा में लगा है तो घर के लोग तरक्की करते हैं। 

तिजोरी में शीशा लगवाने से धन की कमी नहीं होती, साथ ही कर्ज की परेशानी भी दूर हो जाती है।