Title 1

शाम को इस समय जलाएं दिया, धन की देवी माँ लक्ष्मी करेंगी घर में वास

मुख्य द्वार पर दिया जलाकर माँ लक्ष्मी का स्वागत किया जाता है   

शास्त्रों में दिया जलाने के कुछ नियम है 

शाम का समय दिया जलाने का समय होता है, आइए जानते है कितने बजे दिया जलाना चाहिए  

सूर्यास्त के समय दिया जलाने का अर्थ है की आकाश में सूर्य नहीं है लेकिन धरती पर प्रकाश मौजूद  है 

अँधेरा होने पर दिया न जलाएं, नियम कहता है कि अँधेरा होने से पहले दिया जलाना चाहिए  

दिया हमेशा मुख्य द्वार पर उत्तर दिशा में जलाना चाहिए, इस दिशा में देवी देवताओं का वास होता है